
जयपुर। राजस्थान पत्रिका के 68 वें स्थापना दिवस के मौके पर आज अल्बर्ट हॉल के बाहर हुए गुलाल आतिशबाजी और कवि सम्मेलन में आए हुए कवि सत्यनारायण सत्यन ने जहां राजस्थान पत्रिका की बेबाकी और निडरता की प्रशंसा की तो वहीं कई अन्य अखबारों को लेकर कटाक्ष भी किए।
साथ भारत माता की जय नहीं बोलने पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भी कटाक्ष किए। वरिष्ठ कवि सत्यन ने कहा कि राजस्थान पत्रिका अपनी बेबाकी और निडरता के लिए जाना जाता है जबकि आज के वर्तमान परिदृश्य में कई अन्य अखबार सच्चाई से कोसों दूर रहते हैं। राजस्थान पत्रिका ने हर चुनौतियों का सामना डटकर किया है।
ओवैसी पर किया कटाक्ष
अपनी कविता पाठ से पहले वरिष्ठ कवि सत्यनारायण सत्यन ने हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान का जिक्र करते हुए कहा जिस में ओवैसी ने कहा अगर कोई उनकी गर्दन पर छुरी भी रखते तो भी वो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। कवि सत्यनारायण ने कहा कि देश में आज कई बाबा प्रचलित हैं, रामदेव बाबा भी प्रचलित है और एक असदुद्दीन ओवैसी भी हैं जो कहते हैं कि वो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे और वंदेमातरम नहीं बोलेंगे।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजी की जब शुरुआत होती है तो एबीसी से शुरू होती है लेकिन उनके नाम की शुरुआती ओवैसी से होती है। कवि सत्यन ने कहा कि ओवैसी कहते हैं कि वह मुसलमान हैं और अपने धर्म के नियमों का पालन करते हैं। ओवैसी मुंह से भले ही भारत माता की जय नहीं कहते हो लेकिन जब वह नमाज पढ़ते हैं नमाज के दौरान अपना माथा कई बार जमीन पर रखते हैं तो भारत माता की जय कहते हैं। इसके अलावा कुछ और नहीं कहते होंगे। इस दौरान उन्होंने प्रभु श्री राम को लेकर भी अपनी कविता पाठ किया और कविता पाठ करके श्रोताओं की खूब दाद पाई।
कवि सत्यनारायण सत्यन की कविता पाठ के बाद इक्कीस तोपों इस्लामी के साथ गुलाल आतिशबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुलाल आतिशबाजी से आसमान रंगीन हो गया और लोगों ने इस गुलाल आतिशबाजी का जमकर आनंद लिया।
वीडियो देखेंः- राजस्थान पत्रिका समूह के 68 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुलाल आतिशबाजी | Rajasthan Patrika
Published on:
05 Mar 2023 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
