
एसएमएस अस्पताल जयपुर। फाइल फोटो पत्रिका
Rajasthan News : राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा अधिकारी के 1700 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन के लिए आवश्यक सूचनाओं की पूर्ति एवं पदस्थापन के लिए विकल्प भरने की अंतिम तिथि 4 अगस्त होगी। चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पदस्थापन के लिए काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें अभ्यर्थी को स्वास्थ्य केंद्र का आवंटन मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
लेकिन विभाग की ओर से तय प्रक्रिया के प्रावधानों पर कुछ चिकित्सकों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पीजी और एमबीबीएस के लिए एक ही काउंसलिंग में प्राथमिकता भरने और उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल का विकल्प नहीं देकर विशेषज्ञ डॉक्टर को प्राथमिक और स्वास्थ्य केन्द्रों पर काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जबकि वहां उनकी योग्यता के हिसाब से चिकित्सा सुविधाएं ही नहीं हैं।
अस्पतालों में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। चिकित्सकों ने कहा कि विभाग को सबसे पहले उप जिला, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग करनी चाहिए। जिसे सिर्फ विषय विशेषज्ञ डॉक्टर भर सके। इसके बाद दूसरी काउंसलिंग के माध्यम से शेष प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एमबीबीएस अभ्यर्थियों को सीटें दी जाए। चिकित्सकों ने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट को भी ऐसे अस्पताल में लगा दिया जाता है, जहां सोनोग्राफी जांच की सुविधा भी नहीं होती।
राजस्थान पत्रिका में 19 जुलाई के अंक में डॉक्टरों के बिना अस्पतालों का स्वास्थ्य हो रहा खराब शीर्षक से प्रकाशित समाचार में राजस्थान के जिला, उप जिला, सामदुायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सेटेलाइट अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी का मामला उजागर किया गया था। हेल्थ डायनिमिक्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के ऐसे अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के करीब 2500 पद रिक्त हैं। इसके कारण छोटी-छोटी बीमारी और सर्जरी के लिए ग्रामीणों को शहरों के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है।
निदेशक जन-स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा के अनुसार विकल्प ऑनलाइन पोर्टल राजहेल्थ के माध्यम से भरे जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों की ओर से पदस्थापन विकल्प सहित अन्य आवश्यक सूचनाएं पूर्ण करने के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चयनित अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल www.rajhealth. rajasthan. gov. in पर जाकर सूचना व विकल्प प्रस्तुत कर सकते हैं। अंतिम तिथि के दिन रात्रि 12 बजे बाद पोर्टल स्वत: ही लॉक हो जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रदर्शित होने वाले रिक्त पदों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची में से कम से कम 50 विकल्प भरना अनिवार्य है। अंतिम तिथि तक विकल्प सबमिट करने के बाद बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
Published on:
04 Aug 2025 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
