सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज कई वीडियोज देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया से टैलेंट को पहचान मिलेगी ,ये इन लोगों ने नहीं सोचा था। राजस्थान से जो टैलेंट निखर रहा है , उसे सोशल मीडिया ने हर जगह पहचान दिलाई है।
पत्रिका। सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज कई वीडियो देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया से टैलेंट को पहचान मिलेगी ,ये लोगों ने नहीं सोचा था। राजस्थान से जो टैलेंट निखर रहा है , उसे सोशल मीडिया ने हर जगह पहचान दिलाई है। हाल ही राजस्थान के बीकानेर की मूमल बेहतरीन क्रिकेटिंग शॉट्स से सुर्ख़ियों में आई है। जिसके बाद 'वायरल गर्ल' मूमल मेहर को अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का सपोर्ट मिलेगा। सोनू सूद फाउंडेशन ने मूमल को सपोर्ट करने को लेकर इच्छा जताई है। इधर, कई सामाजिक संस्थाओं ने भी मूमल और उसकी बहन के क्रिकेटिंग स्किल्स को आगे बढ़ाने में मदद का आश्वासन दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने भी काफी तारीफ
राजस्थान में इन दिनों बेटियां ऊंची उड़ान भरने की तैयारी में है। बाड़मेर की मूमल के बाद अब प्रतापगढ़ की रेणुका के क्रिकेटिंग वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। मूमल की तरह ही रेणुका भी इस वायरल वीडियो में एक से एक लाजवाब क्रिकेटिंग शॉट्स खेलती नज़र आ रही हैं। उसका सपना बड़े होकर क्रिकेटर बनने का है। बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां ने जिस तरह मूमल के लिए क्रिकेट किट भिजवाई थी उसी तरह रेणुका के लिए भी क्रिकेट किट पहुंचाया है। पूनियां ने रेणुका से फोन पर बात करते हुए उसे जयपुर घुमाने का भी वादा किया। मूमल और रेणुका बाद अब टोंक की सिमरन के क्रिकेट शॉट्स देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया की वजह से ही इन बच्चियों का टैलेंट आज सब देख रहे हैं।
मूमल के वायरल वीडियो की क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी काफी तारीफ की थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेटियों उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।
इसके अलावा कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवक कई जानवरों की आवाज़ निकालता है, और आवाज़ बिल्कुल असली जिसे सुनकर पहचान भी नहीं पाएंगे की ये जानवरों की आवाज़ कोई व्यक्ति निकाल रहा है। युवक की इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और यूज़र्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। ठीक इसी तरह एक बांसुरी वाले का वीडियो वायरल हुआ था , जिसने अपने अनोखे अंदाज से पब्लिक का दिल जीत लिया है। 21 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ था । वीडियो में एक शख्स 'बांसुरी' से कमाल की अवाजें निकाल रहा है। पहले वह पुलिस के सायरन और 108 की आवाज निकालता है। इसके बाद कुत्ते की आवाज निकालता है। यह देखकर आसपास वाले लोग हंसने लगते हैं। ऐसे ही बहुत सारे टैलेंट सोशल मीडिया से निकले है , जिन्हे कोई जानता तक नहीं था , पर आज उनकी अपनी पहचान है।