
जयपुर।
राजस्थान में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है। इसी सप्ताह होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थीयों को एक खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ पुलिस मुख्यालय का दावा है कि परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इन तैयारियों के विपरीत पुलिस मुख्यालय में अपनी परेशानी लेकर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में कमी नहीं हो रही। अब यहां इनकी समस्या का समाधान करने वाला भी कोई नहीं है। अभ्यर्थियों को बिना किसी निराकरण के ही लौटना पड़ रहा है। हालात यह है कि परीक्षा में तीन दिन रहे हैं और पन्द्रह लाख में से पांच लाख के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो सके।
कांस्टेबल के 13हजार 142 पदों के लिए फॉर्म भरे गए थे। इसकी परीक्षा 14 व 15 जुलाई को होने वाली है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र वैबसाइट से डाउनलोड करने के लिए कहा है। पन्द्रह लाख अभ्यर्थियों में से अभी तक दस लाख ने ही प्रवेश पत्र डाउनलोड किया है। अभी पांच लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म डाउनलोड नहींं किया है। दो दिन से पुलिस मुख्यालय पहुंची रही भीड़ से साफ है कि इन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र लाउनलोड करने में परेशानी आ रही है। ये अपनी परेशानी लेकर यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन उनको जवाब देने वाला कोई नहीं है।
यह आ रही है समस्या
खंडेला के कावंट निवासी रमेश कुमार यादव ने कहा कि उन्होंने गत वर्ष भी फॉर्म भरा था। इस बार अपने लेपटॉप से आवेदन किया था। आवेदन के बाद उसकी हॉर्ड कॉपी का प्रिंट नहींं लिया। बाद में प्रिंट ऑप्शन बंद कर दिया। अब प्रवेश पत्र के लिए हार्ड कॉपी मांग रहे हैं। समस्या बताने पर उपाय के बजाय हमे ही कहा जा रहा है कि आपकी गलती है। ज्यादातर लोगों की समस्या है कि फॉर्म ई-मित्र केन्द्र से भरा था। उस समय ई-मित्र वालों ने हॉर्ड कॉपी नहीं दी, उसका कोई ऑप्शन ही नहीं रखा।
अधिकारियों की जिद के आगे कम रहे अभ्यर्थी गत वर्ष साढ़े पांच हजार पदों के लिए सोलह लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था। वह परीक्षा नकल के कारण रद्द कर दी गई थी। इसके बाद इस वर्ष पदों की संख्या साढ़े पांच हजार से बढ़ कर तेरह हजार हो गई। इसके बाद भी फॉर्म भरने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। नतीजा यह रहा कि दो गुना से अभी अधिक पदों के लिए आवेदन गत वर्ष से भी कम प्राप्त हुए। इस बार मात्र पन्द्रह लाख ही आवेदन आए। जबकि आवेदन शुरू होने से पहले पुलिस महकमे नहीं ही 22 लाख आवेदन का अनुमान बताया था। गत वर्ष आवेदन करने वालों में से मात्र ग्यारह लाख ने ही दुबारा आवेदन किया। अब परीक्षा शुरू होने से पहले मात्र दस लाख ने ही प्रवेश पत्र डाइनलोड किया है। अभी पांच लाख अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में है।
प्रदेशभर में रहेगी इंटरनेट सेवाएं बंद
पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल परीक्षा में नकल रोकने व पेपर लीक न हो इसके लिए पांच स्तरीय सुरक्षा जाल बनाया है। परीक्षा केंद्रों के पांच किलोमीटर दायरे में इंटरनेट सेवाएं भी बंद करवाने के लिए सरकार से अनुमति ले ली है। प्रदेशभर में दो दिन चलने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दो-दो घंटे के लिए परीक्षा केंद्रों के 5 किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेगी। ये कदम विभाग ने परीक्षा में सुरक्षा की दृष्टि को लेकर उठाया है।
Updated on:
11 Jul 2018 03:08 pm
Published on:
11 Jul 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
