24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन शिकारियों को दबोचा, दो मृत सैली बरामद

रणथम्भौर नेशनल पार्क के तालड़ा रेंज में वनकर्मियों ने एक बाल अपचारी सहित तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

मलारना डूंगर वन कर्मियो की गिरफ्त में शिकारी।

मलारना डूंगर. रणथम्भौर नेशनल पार्क के तालड़ा रेंज में वनकर्मियों ने एक बाल अपचारी सहित तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से वनकर्मियो ने दो मृत सैली भी बरामद की है।


गिरफ्तार आरोपी श्योदान (23) पुत्र कैलाश मोग्या, मुकेश उर्फ बरजू (30) पुत्र मांगीलाल मोग्या व एक 14 वर्षीय बाल अपचारी है। तीनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से बाल अपचारी को बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया। जबकि दो आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर सौंपा है। तालड़ा रेंज फोरेस्टर रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेंज के बाहपुर गांव के पास तीन शिकारियों ने सेवलियों का शिकार किया है।


इस पर रेंजर भरत लाल वर्मा के निर्देशन में वनकर्मी हनुमान, कृष्ण गोपाल, मुकेश, बच्चन सिंह, हेमराज, सत्येन्द्र, हरिप्रसाद को साथ लेकर जंगल में दबिश दी। वनकर्मियों को देख आरोपी घने जंगल में भागने लगे। इस पर दौड़ कर आरोपियों को दबोच लिया।

मारपीट का मामला दर्ज
मलारना डूंगर. थाना क्षेत्र के बड़ागांव कहार निवासी विशाल पुत्र शम्भूलाल मीणा ने इसी गांव के कुछ लोगों के खिलाफ घर में घुस कर माता पिता के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है। पीडि़त ने बताया कि उसके माता-पिता खाना खा रहे थे। इस दौरान एक राय होकर लाठी डंडे लेकर आए आरोपी घनश्याम, बत्तीलाल, रामरस, आशा, जगनी व तुलसी देवी ने घर में घुस कर उनसे मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


आधा दर्जन गिरफ्तार
मलारना डूंगर. पुलिस ने दो अलग अलग परिवादों की जांच के दौरान आवेश में आए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। हैड कांस्टेबल लालचन्द ने बताया कि मलारना चौड़ निवासी एक महिला गीता देवी ने इसी गांव के कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट कर धमकाने की शिकायत दी थी। जांच के लिए पुलिस ने आरोपियों को थाने बुलाया। जांच के दौरान एक पक्ष के लोग आवेश में आकर पुलिस की मौजूदगी में ही पीडि़त पक्ष से झगड़ा करने पर आमादा हो गए।

पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने तो मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल ने एक पक्ष के कृष्ण कुमार उर्फ कानजी बैरवा, गिरधारी उर्फ पप्पू बैरवा, नत्थूलाल बैरवा, कमलेश बैरवा, धर्मराज बैरवा निवासी मलारना चौड़ को शान्तिभंग में गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह सीताराम पुत्र पूनिराम रैगर निवासी भूखा को इसी गांव के दुर्गालाल के परिवाद की जांच के दौरान एएसआई रामकिशन ने शान्तिभंग में गिरफ्तार किया।


युवक ने लगाई फांसी
सवाईमाधोपुर. बजरिया जवाहर नगर में मंगलवार शाम एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मानटाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मानटाउन पुलिस उपनिरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि मृतक नरेन्द्र (35) पुत्र नारायण ङ्क्षसह राजपूत है। वह शाम साढ़े सात बजे शराब के नशे में घर आया और परिजनों से गाली-गलौच कर झगड़ा करने लगा। बाद में कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर शव को मोर्चरी में रखवाया।