26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी, यहां देख सकते हैं रिजल्ट

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nidhi Mishra

Aug 20, 2018

rajasthan police constable exam 2018 result declared

rajasthan police constable exam 2018 result declared

जयपुर। इस साल यदि आपने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 दी है, सोमवार का दिन आपके लिए अच्छी खबर लेकर आया है। राजस्‍थान पुलिस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर राजस्‍थान पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपना रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि कांस्टेबल के 13,195 पदों की भर्ती के लिए ये परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इस परीक्षा में अपना भाग्य आजमाने के लिए 15 लाख से ज्यादा युवाओं ने र‍ज‍ि‍स्‍ट्रेशन कराया था।


आपको बता दें कि परिणाम जारी होने के तुरंत बाद पास हुए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए भेजा जाएगा। इसमें जिन उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा उनकी भी खरीद की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रदेश में संभवत: यह पहला मौका है जब किसी परीक्षा का परिणाम एक ही महीने में निकालने की तैयारी पूरी कर ली गई है, जिसमें बारह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।

भर्ती को लेकर कोर्ट पहुंच चुका है विवाद
दरअसल इस भर्ती परीक्षा को लेकर भी विवाद हुआ है और विवाद कोर्ट पहुंच चुका है। हालांकि इस विवाद से बचने के लिए पुलिस मुख्यालय के अफसरों से अंतिम समय तक कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी और पीडि़त कोर्ट पहुंच ही गए। विवाद है कोटा और बारां में परीक्षा के दौरान गलत पारी का प्रश्न पत्र खोलने का। विवाद खत्म करने के लिए पुलिस अफसरों से पीडि़त पक्ष ने मिलने की लाख कोशिश की, लेकिन अफसर मिले ही नहीं। मामला जब कोर्ट पहुंचा तो पुलिस विभाग ने अपनी गलती मानी और जल्द ही दस्तावेज पेश करने की बात कही। इस मामले में कोर्ट ने तारीख दी और अगली तारीख पर डीजीपी और अन्य पुलिस अफसरों को हाजिर होने के आदेश दिए हैं। आज इस मामले को लेकर कोर्ट में पुलिस अफसरों को पेश होना था, लेकिन छुट्टी घोषित होने के बाद मामला टल गया।

कोर्ट में पक्ष मजबूत करने की कोशिश
दूसरी ओर कोर्ट के किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए पुलिस अपना पक्ष मजबूत करने में लगी हुई है। कोर्ट में पेशी से पहले पुलिस परीक्षा की बड़ी प्रक्रिया को पूरा करने में लगी हुई है। यही कारण है कि पिछले महीने चौदह और पंद्रह जुलाई को होने वाली परीक्षा के एक महीने के भीतर ही पुलिस ने करीब बारह लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की कॉपिंया जांच ली हैं। कुछ हजार कॉपियां को जांचने का काम जारी है, जो एक या दो दिन में पूरा कर लिया जाना है। परीक्षा में सत्तर करोड़ रुपए से भी ज्यादा का खर्च आया है।