
शॉपिंग मॉल में चल रहा था ऐसा कारोबार,जिसने भी सुना रह गया हैरान
जयपुर
झाड फूंक से अपनी समस्याओं का समाधान कराने गए एक व्यक्ति के उससे भी बड़ी समस्या गले आ पड़ी। तांत्रिक ने रुपयों की मांग की और जब पीड़ित ने नहीं दिए तो उस पर जलते कोयले फेंक दिए और कहा बुरी आत्माएं तेरे अंदर थीं, इसलिए ऐसा किया। बाद में पीड़ित पहले तो अस्पताल पहुंचा और उसके बाद थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की जांच कर रही हरमाड़ा पुलिस ने बताया कि तांत्रिक फूलचंद के खिलाफ ठगी, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सामोद इलाके मंे रहने वाला रमेश कुछ दिन से काम नहीं होने एवं अपनी अन्य घरेलू समस्याओं से परेशान था। उसे किसी ने बताया कि हरमाड़ा क्षेत्र में स्थित एक गांव में फूलचंद नाम का तांत्रिक बाबा है वह लोगों की समस्याएं हल कर देता है। इस पर रमेश भी बाबा के यहां पहुंचा और अपनी समस्याएं बताई।
बाबा ने कहा कि आज ही सारी समस्या खत्म कर दूंगा और यह कहते हुए उस पर झाड फूंक करने लगा। उसे बताया कि बुरी आत्माओं का साया होने के कारण तेरे काम नहीं हो रहे हैं। बाबा ने पचास हजार रुपए मांगे और कहा कि बड़ी पूजा करनी होगी। जब रमेश ने इतने रुपए होने से मना किया तो बाबा ने उस पर जलते कोयले फेंक दिए और कहा कि अब सारे भूत और आत्मा निकल गए। रमेश ने विरोध किया तो उसे वहां मौजूद अन्य लोगों ने भगा दिया। बाद में वह अस्पताल होकर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई।
Published on:
15 Jun 2021 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
