20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बीच सड़क जरा सी बात पर औरतों में हुई जमकर कुश्ती, एक अस्पताल में भर्ती… वीडियो आए सामने

इस पूरे घटनाक्रम का सीसी वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2021-08-20_12-12-22.jpg

जयपुर
लाॅटरी भरने को लेकर हुए विवाद में कुछ महिलाओं ने एक महिला को बुरी तरह पीटा। मारपीट का पूरा मामला सीसी कैमरों में कैद हो गया और इसे बार में पुलिस को सौंपा गया। हांलाकि मारपीट के कुछ देर के बाद ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले की जांच मुरलीपुरा पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुरलीपुरा क्षेत्र में रहने वाले गोपाल शर्मा ने अपनी पत्नी ललिता देवी से मारपीट करने के मामले में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। आरोप है कि पास ही रहने वाले कुछ लोगों से लाॅटरी भरने को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार दोपहर को लाॅटरी के नाम पर ही पास रहने वाली महिलाओं ने ललिता देवी को बाहर बुलाया और उसके बाद विवाद शुरु हो गया।

विवाद के चलते कुछ महिलाओं ने घेर कर ललिता देवी को बुरी तरह पीटा। बाद में किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची तब तक मारपीट करने वाले वहां से फरार हो गए। बाद में ललिता देवी को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे घटनाक्रम का सीसी वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है।