13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में रोज हो रहा था ये गंदा काम… मालिक ने सीसी कैमरे लगाए तो खुला नौकरानी का बड़ा राज

नौकरानी रेशम देवी करीब तीन साल से यहां काम कर रही थी।

2 min read
Google source verification
cctv_camera.jpg

,,,,

जयपुर
राजधानी जयपुर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोरी से परेशान होकर जब मकान मालिक ने सीसी कैमरे लगवाए तब जाकर चोरी का खुलासा हुआ। पता चला कि जो नौकरानी तीन साल से घर में काम कर रही है। वही धीरे-धीरे कर अब तक करीब नौ लाख रुपए चोरी कर चुकी है। उसे रंगे हाथों पकडने के लिए सीसी कैमरे लगाए तब जाकर इसका खुलासा हुआ। अब कारोबारी ने नौकरानी के खिलाफ प्रताप नगर थाने में केस दर्ज कराया है।

जांच कर रही पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर में रहने वाले इंद्र कुमार बंसल के यहां चोरी की वारदात हुई है। नौकरानी रेशम देवी करीब तीन साल से यहां काम कर रही थी। उसका काम खाना बनाना और झाडू पौंछा करने का था। लेकिन कुछ दिन पहले उसकी नीयत बिगड़ी और उसने चोरी की शुरुआत कर दी।

नोटों के बंडल के बीच से निकालती थी रुपए, पता नहीं चलता था... कस्टमर से होती थी बहस
बैंगल्स, प्लाईवुड और अन्य कारोबार करने वाले कारोबारी इंद्र बंसल और उनक पिता अपने परिवार के साथ प्रताप नगर स्थित मकान में रह रहे हैं। बंसल ने बताया कि रेशम करीब तीन साल से यहां काम कर रही थी। उसे फैमिली मेंबर की तरह ही रखते थे लेकिन उसकी नीयत खराब हो गई। कारोबार के सिलसिले में पेमेंट आने जाने के दौरान जब रुपए तिजोरी में रखे जाते थे तो वह तिजोरी से रुपए निकाल लेती थी। उसे पता होता था कि चाबियां कहां है।

अक्सर नोटों के बंडल के बीच से रुपए गायब हो जाते थे। कस्टमर से पेमेंट आता और जब वापस उसे बैंक या अन्य जगहों पर भेजा ताजा तो पैसा कम मिलता। इस पर कई बार तो कस्टमर तक से बहस हो जाती थी। लेकिन पता ही नहीं चल रहा था कि पैसा कहां जा रहा है। लाॅकडाउन के दौरान तो एक साथ ही करीब दो लाख रुपए पार हो गए।

सीसी कैमरे लगवाए तो पता चला चोर घर में ही है.
पुलिस ने बताया कि परिवार को रेशम देवी पर शक था। उसे बिना बताए सीसी कैमरे घर में लगवाए तो पिछले दिनों वह तिजोरी में चोरी करते रंगे हाथों पकडी गई। उसने पांच हजार रुपए निकाले थे। उसे पकडा तो वह माफी मांगने लगी। बंसल ने पुलिस को बताया कि करीब छह से आठ महीनों के दौरान करीब पौने नौ लाख रुपए घर से गायब हो गए हैं। पुलिस को कई सीसीटीवी भी सौपें गए हैं। उधर पुलिस अब नौकरानी से पूछताछ की तैयारी कर रही हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग