scriptRajasthan Police Department Major reshuffle 82 RPS transferred see list | राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 82 आरपीएस के हुए तबादले, लिस्ट देखें | Patrika News

राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 82 आरपीएस के हुए तबादले, लिस्ट देखें

locationजयपुरPublished: Jul 30, 2023 03:33:15 pm

82 RPS Transferred : राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत एक और बड़ा फेरबदल किया है। चुनाव पूर्व राजस्थान की गहलोत सरकार ने पुलिस विभाग में राजस्थान पुलिस अफसर के तबादले किए हैं। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।

ashok_gehlot_1.jpg
सीएम अशोक गहलोत
RPS Transferred List See : विधानसभा चुनाव को करीब देख अशोक गहलोत सरकार लगातार ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर रही है। चुनाव पूर्व राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल किया है। राजस्थान पुलिस के 82 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादले के आदेश पुलिस मुख्यालय जयपुर ने जारी कर दिए हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्दी एक और तबादले की सूची आ सकती है। ऐसी चर्चा है कि चुनाव को निकट देख इस बार सीएम अशोक गहलोत ने अपने विधायकों की राय से तबादले की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस विधायक एक लम्बे से अपने जिलों में तबादले की मांग कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय से जारी तबादले आदेश के अनुसार आदित्य पूनिया को सहायक पुलिस आयुक्त आमेर को जयपुर आयुक्तालय में लगाया गया है। अजीत पाल को पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल सीकर की जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी, एसएसबी मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर भेजे गए दीपक गर्ग

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के आदेश के अनुसार जारी तबादले लिस्ट में पीएमडीएस में पुलिस उपाधीक्षक बीकानेर अरविंद विश्नोई को पुलिस उपाधीक्षक सीआईडीसीबी पुलिस मुख्यालय जयपुर भेजा गया है। दीपक गर्ग को पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी, एसएसबी मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर भेजा गया है। जितेंद्र शेखावत पुलिस उपाधीक्षक पर्यटन विभाग जयपुर से पुलिस उपाधीक्षक जेडीए जयपुर भेजा गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.