
जयपुर. डीजीपी उमेश मिश्रा ने सोमवार को साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिसकर्मियों के लिए 9 माह के साइबर सिक्युरिटी डिप्लोमा कोर्स का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान डिजिटल दौर में बढते साइबर अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए इनकी रोकथाम के लिए पुलिस कर्मियों की तकनीकी दक्षता पर बल दिया जा रहा है। इस डिप्लोमा कोर्स से पुलिस तकनीकी दक्षता बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय की दूरसंचार एवं तकनीकी शाखा को मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी के रूप में नोडल शाखा है। पुलिस में आईटी सिक्युरिटी के लिए पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में सूचना सुरक्षा सैल का गठन किया गया है। यह सैल राजस्थान पुलिस के डाटा, डिजीटल नेटवर्क व वेबसाइट्स की सुरक्षा एवं गोपनीयता को बनाये रखने का कार्य कर रही है। डिप्लोमा के लिए अभी 50 पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है।
पुलिस की जरूरत को देखते हुए कोर्स
सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस की जरूरत को देखते हुए ही साइबर सिक्युरिटी डिप्लोमा कोर्स तैयार किया है। इसमें पुलिस के सायबर एप्लीकेशन जैसे सीसीटीएनएस, राजकॉप ऑफिशियल एवं राजकॉप सिटीजन एप सहित अन्य आवश्यकता अनुरूप पाठ्यक्रम बनाया है। ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में 9 माह के इस पाठ्यक्रम को 2 सेमेस्टर में पूर्ण किया जाएगा। विशेषज्ञ माह में एक बार पुलिस मुख्यालय पर उपस्थित होकर प्रायोगिक कक्षाएं लेने के साथ ही प्रतिभागियों के संशयों का भी निर्वारण करेंगे। सफल प्रतिभागियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त डिप्लोमा दिया जाएगा।
Published on:
01 May 2023 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
