
नई साइबर विंग के लिए 49 पदों की स्वीकृति (पत्रिका फाइल फोटो)
Sarkari Naukri: जयपुर: पुलिस मुख्यालय से साइबर अपराधों पर प्रभावी निगरानी के लिए नवीन साइबर क्राइम यूनिट की स्थापना के लिए विभिन्न रैंक के 49 पद स्वीकृत किए गए हैं। राज्य सरकार ने इस संबंध में बजट में घोषणा की थी।
बता दें कि इन पदों में 3 निरीक्षक, 6 उपनिरीक्षक, 9 हेड कांस्टेबल, एक हेड कांस्टेबल चालक, 24 कांस्टेबल और 6 कांस्टेबल चालक शामिल हैं। इस संबंध में आयोजना, आधुनिकीकरण, कल्याण एवं पुनर्गठन की एडीजी प्रशाखा, माथुर द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
नवीन साइबर क्राइम यूनिट के संचालन से साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई संभव हो सकेगी। राजस्थान के प्रत्येक जिले में साइबर विंग कार्यरत है तथा पुलिस मुख्यालय में इसका केंद्रीय कार्यालय है।
-किशनगढ़, बीकानेर और जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर बम डिटेक्शन एवं डिस्पोजल टीमों के लिए 150 पद।
-सीआईडी (सीबी) में श्वान दलों के लिए 48 पद।
-विभिन्न जिलों की एमटी शाखाओं के लिए 112 पद।
प्रशिक्षण केंद्रों पर आर्मोरर के 24 पद।
-किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए 192 पद।
-एंटी रोमियो स्क्वॉड के लिए 530 पद।
-जिलों में एफएसएल की 56 मोबाइल यूनिटों के लिए 120 पद।
-भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर इंटेलिजेंस की चौकियों के लिए 40 पद।
-पुलिस मुख्यालय की सिविल राइट्स शाखा के लिए 40 पद।
Published on:
25 Jun 2025 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
