16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर : अब पुलिस गेम्स में मैडल लाने तैयारी, पसीना बहा रहे अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी रोहित जांगिड़

अखिल भारतीय पुलिस गेम्स एक राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप है जो सिर्फ पुलिस के लिए आयोजित की जाती है। रोहित जांगिड़ भारतीय वुशु टीम में जगह बनाने वाले उत्तर भारत के पहले युवा खिलाड़ी हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Police Jaipur Wushu Player Player Rohit Jangid in news again

जयपुर।

अखिल भारतीय पुलिस गेम्स मे अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी रोहित जांगिड़ राजस्थान पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्हें इसमें जूडो क्लस्टर (वुशु) चैंपियनशिप में जगह मिली है। इस चैंपियनशिप का आयोजन सीआईएसएफ द्वारा 19 से 24 सितंबर तक नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम पर आयोजित होगा।


गौरतलब है कि अखिल भारतीय पुलिस गेम्स एक राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप है जो सिर्फ पुलिस के लिए आयोजित की जाती है। वहीं रोहित जांगिड़ भारतीय वुशु टीम में जगह बनाने वाले उत्तर भारत के पहले युवा खिलाड़ी हैं।

फिर पदक लाने की तैयारी

जयपुर के रहने वाले रोहित जांगिड़ ने बताया कि वे राजस्थान पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए चैम्पियनशिप में अपना बेस्ट देकर पदक लाने को बेताब हैं। इसके लिए वे जमकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।


जांगिड़ ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर कई मेडल जीतकर ना सिर्फ जयपुर पुलिस का बल्कि पूरे हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है। राजस्थान पुलिस में कार्यरत रोहित जांगिड़ एक बार फिर वुशु प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

हर अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पदक

रोहित अब तक चार अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप खेल चुके हैं, जिनमें सभी में वे भारत के लिए पदक लेकर आये हैं। इस बीच भारत बनाम पाकिस्तान का उनका मुकाबला यादगार रहा, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी को बुरी तरह से शिकस्त दी थी।


वे नेपाल में वर्ष 2021 में दक्षिण एशियाई वुशु चैंपियनशिप में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत चुके हैं। वहीं, 65 किग्रा भार वर्ग में रोहित ने वर्ल्ड रैंक में चौथा स्थान प्राप्त किया था। वे वर्ल्ड के बेस्ट वुशु प्लेयर्स मे आते हैं।

कई बार हो चुके हैं सम्मानित

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उन्हें राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित कर चुकी हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र के हाथों सम्मानित हो चुके हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी उन्हें श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिल चुका है। रोहित को वीर तेजा पुरस्कार मिल चुका है।

पुलिस में सेवा, पर फोकस स्पोर्ट्स में

रोहित जांगिड़ ने बताया कि ‘मुझे 4 साल राजस्थान पुलिस को सेवा देते हो गए। यहां हमसे ड्यूटी नहीं कराते, क्यूंकि हमें स्पोर्ट्स पर फोकस करने दिया जाता है। हमारे अधिकारी भी काफी प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आज जो कुछ मिला है, वो इस गेम की वजह से मिला है। इसमें मेरे कोच राजेश टेलर के मार्गदर्शन का बड़ा सहयोग रहा है। मैं वुशु में रूचि रखने वाले लोगों से कहता हूँ कि पढाई जरुरी है। स्पोर्ट्स में अगर आप ठीक से ट्रेनिंग करते हैं, तो आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं।