26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतिशबाजी करने से पहले पुलिस का ये कैंपेन सोशल मीडिया पर चैक कर लें… ये नियम नहीं माना तो हवालात तैयार

सभी सुरक्षित रहने व लापरवाही ना करने का संदेश दे रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि राजस्थान पुलिस की ओर से इस तरह का रचनात्मक प्रयास किया गया है।

2 min read
Google source verification
diwali_crakers.jpg

Delhi Govt Bans Storage Sale Bursting of firecrackers 6 Months Jail and fine for violation

जयपुर
राजस्थान पुलिस इस बार अलग ही मूड में नजर आ रही है। राजस्थान पुलिस ने दिवाली विश का अपना अलग ही तरीका निकाला है। यह तरीका इतना अनोखा है कि सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। पुलिस ने अनोखे संदेश को बहुत ही अदुभत तरीके से पेश किया है। पुलिस के इस प्रयोग में पटाखों को इस्तेमाल किया गया है। बम हो या रॉकेट या फुलझड़ी सब बोल रहे हैं। सभी सुरक्षित रहने व लापरवाही ना करने का संदेश दे रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि राजस्थान पुलिस की ओर से इस तरह का रचनात्मक प्रयास किया गया है।

फिल्मी डॉयलॉग्स का किया गया है इस्तेमाल
इस अनोखे सोशल मीडिया कैम्पेन में अलग अलग प्रयोग किए हैंए इनमें चर्चित फिल्मी संवादए चर्चित पंच और गाने का इस्तेमाल किया गया है। मसलन पहली पोस्ट में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्टैंडअप एक्ट में प्रस्तुत किए गए संवाद मैं बम हूं आप कहें तो मैं फट लूं कि इस्तेमाल किया गया है। इसे फेक न्यूज से जोडकर फेक न्यूज के बम को डिफ्यूज करने का संदेश दिया गया है। इसमें बताया गया फेक न्यूज समाज के लिए हानिकारक है। किसी भी खबर को फॉरवर्ड करनेसे पहले जांच करना जरूरी है।

ये राजू है या रॉकेट
वहीं सोशल मीडिया पर अपलोड की गई एक अन्य पोस्ट में शोले में अभिनेत्री हेमा मालिनी के किरदार बसंती के संवाद का उपयोग किया गया है। अनोखे अंदाज में यूं कि... कहना हेमा मालिनी की पहचान बन गया था। उसे अंदाज को इस्तेमाल करते हुए फुलझड़ी दिखाई गई है। इसमें एक इव टीजिंग न करने ना करने देने का संदेश दिया गया है। तीसरी पोस्ट में हेराफेरी फिल्म के किरदार बाबूराव को दिखाया गया है। इसमें सड़क पर तेज गति से वाहन चलाने वालों को रॉकेट की संज्ञा दी गई है। इसमें बाबू राव श्याम को संबोधित करते हुए राजू को समझाने गाड़ी धीमे चलाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पटाखे चलाते समय सावधानी रखने के लिए भी समझाया गया है।

ऐसी खातिरदारी जो पड़ेगी भारी
पुलिस के इस कैम्पेन में एक अनोखा न्यौता भी दिया गया है। इस आमंत्रण में त्यौहारी माहौल में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वालोें को सचेत रहने के लिए कहा गया है। इस आमंत्रण में चेतावनी दी गई है कि अगर किसी भी तरह शांति भंग करने का प्रयास किया गया तो दिवाली आपको पुलिस की स्पेशल खातिरदारी के साथ बितानी होगी। सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


पहले भी कैम्पेन आ चुके हैं चर्चा में
राजस्थान पुलिस पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता लाने के लिए प्रयासरत है। इसके तहत कई अनोखे कैम्पेन चला चुकी है। इसमें न्यू ईयर, वेलेंटाइन डे, होली समेत कई अवसरों पर रोचक कैम्पेन चला चुकी हैं, इन्हें काफी पसंद भी किया गया है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग