15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास कोड से ऑनलाइन बुकिंग कर वीकेंड पर करवाते थे रेव पार्टी, जयपुर पुलिस ने मारा छापा तो इस हालत में पकड़े 150 लड़के-लड़कियां

Jaipur Police Raid: ऑपरेशन नॉकआउट के तहत पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित लबाना में यह कार्रवाई की।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Feb 24, 2025

jaipur rave party

जयपुर/चंदवाजी। दिल्ली रोड पर एक फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा। रेव पार्टी में 150 युवक-युवतियां मौज-मस्ती करते मिले। पुलिस ने तस्दीक कर 63 युवकों के खिलाफ सिगरेट्स एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट्स (कोटपा) एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की। वहीं फार्म हाउस संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि चंदवाजी थाना पुलिस ने सोडाला के शिवाजी नगर निवासी रिसोर्ट संचालक संजय लुहाड़िया (49)और मानसरोवर में शिप्रापथ निवासी पार्टी आयोजक हर्षवर्धन सैनी (39) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 13.39 ग्राम स्मैक, 7 हुक्का, पांच पाइप, आठ हुक्का फ्लेवर, बीयर की 506 बोतल, अंग्रेजी शराब की 17 बोतल सहित अन्य सामग्री जब्त की है। शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन नॉकआउट के तहत पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित लबाना में यह कार्रवाई की।

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आयोजक रेव पार्टी के लिए ऑनलाइन बुकिंग करते थे। बुकिंग के दौरान रेव पार्टी का जिक्र नहीं होता, लेकिन खास कोड से इसमें शामिल होने वाले रेव पार्टी के संबंध में जानते थे। वीकेंड पर सुनसान स्थानों पर बने फार्म हाउस व रिसोर्ट में रेव पार्टी का आयोजन हो रहा था। सोशल मीडिया पर युवक-युवतियां एक-दूसरे को इस संबंध में सूचित करते थे। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में मादक पदार्थ सहित अन्य संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है।

60 जोड़े जयपुर से,बाकी दिल्ली, पंजाब हरियाणा से आए

पुलिसअधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पार्टी में 15 से 22 वर्ष के युवक-युवतियां शामिल हुए थे। इनमें 20 नाबालिग भी थे। जयपुर से युवक-युवतियों के 60 जोड़े पार्टी में पहुंचे थे। जबकि अन्य दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से आए हुए थे। उन्होंने बताया कि आठ थाना पुलिस के अलावा जिला विशेष टीम ने घेराबंदी कर छापा मारा। पुलिस को देख हड़कंप मच गया। बाद में युवकों को एक तरफ बैठाया गया और उनके खिलाफ कोटपा में कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: उदयपुर में फार्महाउस पर चल रही थी रेव पार्टी, नशे में धुत अश्लील गानों पर डांस कर रही थी लड़कियां; उड़ाए जा रहे थे नोट, NRI समेत 28 गिरफ्तार