10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Dinesh MN : राजस्थान के ‘सिंघम’ का 24 सेकंड का VIDEO VIRAL, हर तरफ होने लगी चर्चा

'Singham' ADG Crime Dinesh MN New Viral Video : चर्चा में राजस्थान पुलिस के 'सिंघम' दिनेश एमएन का वीडियो

2 min read
Google source verification
Rajasthan Police Singham ADG Crime Dinesh MN New Viral Video

राजस्थान पुलिस में 'सिंघम' नाम से पहचान बना चुके एडीजी क्राइम दिनेश एमएन एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब पसंद किया जा रहा है। महज़ 24 सेकंड के इस वीडियो को खुद दिनेश एमएन ने ही साझा किया है। उनके फैंस इस वीडियो को देखकर रिएक्ट भी कर रहे हैं और इस तरह के वीडियो को अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश के तौर पर मान रहे हैं।

'नॉन स्टॉप 15 पुल-अप्स'
एडीजी दिनेश एमएन का ये वीडियो किसी जिम के अंदर का है जिसमें वे रूटीन एक्सरसाइज़ करने में लगे हैं। इस दौरान वे पुल-अप्स लगाना शुरू करते हैं और देखते ही देखते 'नॉन स्टॉप' 15 'पुल-अप्स' लगा लेते हैं।

वीडियो पोस्ट करने के साथ ही दिनेश एमएन ने लिखा, 'सुबह की शुरुआत पुल-अप्स से करना अपने दिन की शानदार शुरुआत करने जैसा है।'

ये भी पढ़ें : राजस्थान में इस तरह काम करेगी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, रूपरेखा तैयार


हाल ही में मिली है बड़ी ज़िम्मेदारी

प्रदेश में भजनलाल सरकार आते ही एडीजी दिनेश एमएन को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। कुछ दिनों पहले ही उन्हें राजस्थान में गैंगस्टर्स का सफाया करने की टीम का लीड करने के लिए गठित 'एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स' का चीफ बनाया गया है। इससे पहले जयपुर में बहुचर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की तफ्तीश के लिए भी दिनेश एमएन को चुना गया था। इस हत्याकांड की ज़िम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में है गठित 'एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स' में राजस्थान पुलिस के कुल 65 काबिल ऑफिसर्स और अन्य कार्मिकों रहेंगे। इस स्पेशल गैंगस्टर टास्क फोर्स में एक एडीजी, एक आईजी या डीआईजी, एक एसपी, दो एडिशनल एसपी, 4 डिप्टी एसपी, 4 पुलिस इंस्पेक्टर, 12 सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के साथ 40 हेड कांस्टेबल और ऑफिस कार्य के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर भी शामिल रहेंगे।

ये भी पढ़ें : Gogamedi Murder जांच करने रातों रात बुलाए गए सुपर कॉप, छुट्टियों पर थे

कौन हैं दिनेश एमएन?
- मूलतः कर्नाटक निवासी और राजस्थान कैडर 1995 बैच के आईपीएस अफसर हैं
- फिलहाल राजस्थान पुलिस में एडीजी क्राइम का ज़िम्मा
- राजस्थान के सिंघम' नाम से जाना जाता है
- नाम सुनकर ही खौफ खाते हैं अपराधी
- आनंदपाल से लेकर गोगामेड़ी हत्याकांड तक, कई बड़े मामलों की तफ्तीश में अहम् रोल
- मामले की तह तक जाकर खुलासा करने में एक्सपर्ट
- चर्चित सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में काट चुके हैं करीब 7 साल की जेल
- गुजरात की साबरमती जेल में रहे बंद, बरी होकर फिर ली जोइनिंग
- एसओजी और एसीबी में रहते हुए किए कई बड़े खुलासे