30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के थानेदार को जयपुर के थानेदार ने थाने में दौड़ाकर पीटा

शास्त्रीनगर थाना इलाके में ढाबे पर खाना खाने के बिल भुगतान को लेकर हुए विवाद में दिल्ली के पुलिस उप निरीक्षक को थाने में लाकर थानेदार ने उसकी लात-घूसों से धुनाई कर दी।

2 min read
Google source verification
police fight

जयपुर। शास्त्रीनगर थाना इलाके में ढाबे पर खाना खाने के बिल भुगतान को लेकर हुए विवाद में दिल्ली के ( Delhi police ) पुलिस उप निरीक्षक को थाने में लाकर थानेदार ने उसकी लात-घूसों से धुनाई कर दी।

इस दौरान पीडि़त पुलिस उप निरीक्षक होने की दुहाई देकर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन आरोपी थानेदार उसे दौड़ाते हुए घंटेभर तक पीटता रहा। जांच में शास्त्रीनगर थाने ( jaipur police ) के पुलिस उप निरीक्षक दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर निलंबित कर दिया गया है।

मामले की जांच शास्त्रीनगर सर्कल के एसीपी को सौंपी गई है। डीसीपी (उत्तर) मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि दिल्ली पुलिस का उप निरीक्षक हरदीप सिंह यहां आरपीए में ट्रेनिंग में आया हुआ है। वह बुधवार रात करीब 10 बजे आरपीए के पास श्रीराम ढाबे में खाना खा रहा था। बिल भुगतान नहीं होने पर उसका ढाबा मालिक राजकुमार से विवाद हो गया।

उसी दौरान वहां शास्त्रीनगर थाने का उप निरीक्षक रामेश्वर लाल आ गया और हरदीप को चेतक में डाल कर थाने ले गया। हरदीप ने दिल्ली पुलिस का अपना परिचय पत्र दिखाकर छोड़ देने की गुहार लगाई। आरोप है कि थाने में रामेश्वर ने हरदीप को लात-घूसों से पीटा। अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन रामेश्वर नहीं रुका। आरोप है कि देर रात हरदीप से जबरन राजीनामा लिखवाकर उसे छोड़ दिया गया। दूसरे दिन हरदीप ने डीसीपी कार्यालय में उपस्थित होकर व्यथा सुनाई। इस पर मामले की जांच एडीसीपी धमेंद्र सागर को सौंपी गई।

सागर ने शुक्रवार को जांच रिपोर्ट डीसीपी को सौंपी। डीसीपी चौधरी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर रामेश्वर लाल को निलंबित कर दिया गया है। मामले में हरदीप की तरफ से थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिसकी जांच शास्त्रीनगर सर्कल के एसीपी नरेंद्र शर्मा को सौंपी गई है। पुलिस ने पीडि़त हरदीप की मेडिकल जांच करवाई है, जिसमें उसके दोनों हाथ-पांव और मुंह पर चोट के निशान मिले हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

राजस्थान में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे सैकड़ों युवाओं के लिए आई बड़ी खबर

राजस्थान के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने किया सरेंडर, देखें EXCLUSIVE वीडियो

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में CM अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुआ बड़ा फैसला

RTO से भागते बजरी से भरे ट्रोले ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे से घुसी दूल्हे की कार, मौत