27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा में नहीं थमा बवाल, चार दिन में दूसरी बार फिर हुई प्रदेश कार्यालय में तोडफ़ोड़

छह विधायकों के कांग्रेस में जाने के बाद उबर नहीं पा रही बसपा

less than 1 minute read
Google source verification
bsp

बसपा में नहीं थमा बवाल, चार दिन में दूसरी बार फिर हुई प्रदेश कार्यालय में तोडफ़ोड़

शादाब अहमद / जयपुर. बसपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को बसपा के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने पहले प्रदर्शन किया और बाद में तोडफ़ोड़ कर दी। इसके चलते बसपा नेताओं को बैठक स्थगित करनी पड़ी। बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में जाने के बाद बसपा में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश स्तरीय बैठक में मारपीट और उसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी भंग करने के बाद अब बसपा कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारियों को हटाने की मांग करने लगे हैं।

राजस्थान में बसपा के काम देखने के लिए नियुक्त किए प्रभारियों ने बैठक बुलाई थी। इसकी सूचना लगने के बाद बसपा कार्यकर्ता एकत्र होकर प्रदेश कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। इन कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी मुनकाद अली, डॉ. विजयप्रताप, भगवान बाबा के खिलाफ नारेबाजी की और उनको हटाने की मांग की। यह कार्यकर्ता कार्यालय के अंदर चले गए और कुछ कमरों में तोडफ़ोड़ की। यह देख कार्यालय में मौजूद नेताओं ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला और मेन गेट लगा दिया। हालांकि तोडफ़ोड़ से कार्यालय में अधिक नुकसान नहीं हुआ है।

प्रभारियों की गलत नीतियों से विधायक गए
प्रदर्शन करने वालों में शामिल बसपा के प्रदेश जोन प्रभारी बाबूलाल सिंघल ने पत्रकारों से कहा कि बसपा के प्रदेश प्रभारियों को हमने हमारी समस्या बताई, लेकिन किसी ने हमारी बात मायावती तक नहीं पहुंचाई। विधायकों ने इनकी गलत नीतियों की वजह से बसपा को छोड़ा है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग