
जयपुर। राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। जयपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है। अब प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस आलाकमान सक्रिय हो गया। आलाकमान ने अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे को जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए। तीनों नेता रविवार रात तो जयपुर पहुंच गए और गहलोत व पायलट के बीच मतभेद दूर करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर विधायक दल की बैठक करेंगे। बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। इस बीच कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा है कि दोनों नेताओं के मतभेदों को जल्द सुलझा लिया जाएगा।
गहलोत निवास पर दिन भर हलचल
सीएम गहलोत के निवास पर दो दिन से हलचल चल रही है। शनिवार सुबह गहलोत ने भाजपा पर राजस्थान की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसके बाद गहलोत से उनके निवास पर कई मंत्रियों, निर्दलीय विधायकों ने मुलाकात की थी। यह सिलसिला आज सुबह भी जारी रहा। आज भी मंत्री प्रमोद जैन भाया, हरीश चौधरी, सालेह मोहम्मद, टीकाराम जूली, गोविंद डोटासरा, भंवर सिंह भाटी, सरकारी मुख्य सचेतक विधायक महेश जोशी, महेन्द्र चौधरी,बाबूलाल नागर,राजेन्द्र गुढा, संदीप यादव, लाखन मीणा,शकुंतला रावत सहित 40 के करीब विधायक पहुंचे।
सिब्बल के ट्वीट पर ओम माथुर का तंज
पायलट ट्विटर पर हुए ट्रेंड, लेकिन खुद नहीं किया कोई ट्वीटट्वीटर पर सचिन पायलट व राजस्थान पोलिटिक्स रविवार को ट्रेंडिंग रहा। वहीं, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया कि हमारी पार्टी के लिए चिंताजनक है, क्या घोड़ों के अस्तबल से उछलने के बाद ही हम जागेंगे? इसके कुछ देर बाद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने री-ट्वीट करते हुए तंज कसा कि जहां हरियाली होगी, वहीं कुलांचे भरने का मजा है, सूखे में खुर टूट जाते हैं।
Published on:
12 Jul 2020 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
