
जयपुर। राजस्थान में छाए सियासी संकट के बादलों को छंटने का सभी को इंतजार है। अनर्गल बयानबाजी रुक चुकी है, लेकिन सीएम को लेकर असमंजस अब भी बना हुआ है। सियासत का केंद्र कर्नाटक बन चुका है जहां आलाकमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल मौजूद हैं। संभावना है कि कर्नाटक में ही राजस्थान के सीएम को लेकर कोई फैसला हो जाए। इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
इसी सियासी खलबली के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर दौरे पर हैं। गहलोत यहां दशहरा उत्सव में हिस्सा लेंगे। लेकिन खास बात यह है कि सीएम के दौरे में अचानक बदलाव हो गया है। सीएम का पहले जोधपुर से ही गुरुवार को सुबह भीलवाड़ा जाने का कार्यक्रम था, लेकिन गहलोत वापस जयपुर लौट रहे हैं। गहलो अब जयपुर से गुरुवार सुबह 10 बजे भीलव़ाा के रायपुर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वो पूर्व विधायक कैलाश त्रिवेदी के मूर्ति अनावरण और 220 केवी जीएसएस रायपुर का शिलान्यास करेंगे। उनका दोपहर 1.30 बजे दोबारा जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें : राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान, प्रताप सिंह का दिल सचिन पायलट के साथ
सभी कयास लगा रहे हैं कि आखिर सीएम जोधपुर से सीधे भीलवाड़ा जाने की बजाय जयपुर क्यों आ रहे हैं ? आपको बता दें कि अशोक गहलोत इन दिनों सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने संकेत दिए है कि इस बार बजट भी जल्द लाया जा सकता है। यही नहीं कई राजनीतिक नियुक्तियां भी सरकार ने पिछले दिनों में दी हैं।
Published on:
05 Oct 2022 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
