
केसी वेणुगोपाल जयपुर आ रहे हैं, क्या आलाकमान का संदेश ला रहे हैं
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने पायलट को गद्दार बताकर एक नई बहस छेड़ दी है। सीएम के बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। दिल्ली में बैठे वरिष्ठ नेता अब मामले को लेकर स्पष्टीकरण दे रहे हैं। मगर इन सबके बीच संगठन महासचिव वेणुगोपाल 29 नवंबर को जयपुर आ रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा से पहले वेणुगोपाल का जयपुर दौरा काफी अहम है। चर्चा यह भी है कि माकन की जगह उन्हें राजस्थान का प्रभारी बनाया जा सकता है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा को लेकर होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के बहाने आलाकमान का संदेश भी नेताओं तक पहुंचाएंगे। पार्टी के लिए इस समय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महत्वपूर्ण है। वजह यह है कि इस यात्रा के बहाने ना केवल पार्टी को फिर से सक्रिय किया जा रहा है, बल्कि राहुल को भी एक बड़े नेता के रूप में जनता के बीच पेश किया जा रहा है। अगले महीने राजस्थान में यह यात्रा आने वाली है। ऐसे में पार्टी किसी भी तरह इस कलह को खत्म करना चाहती है। यही वजह है कि इस यात्रा के बाद राजस्थान की गुटबाजी को दूर करने की दिशा में काम किया जाएगा।
हालांकि सीएम अशोक गहलोत के बयान को लेकर कुछ नेताओं ने आपत्ति भी जताई है। पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि शब्दों की गरिमा सबको रखनी चाहिए। आलाकमान ने अनर्गल बयानबाजी ना करने की एडवाइजरी जारी कर रखी है। इसका पालन करना सभी नेताओं की जिम्मेदारी है, चाहे वह कितने ही बड़े पद पर क्यों ना हो ? उधर राजेंद्र गुढ़ा ने भी सीएम के बयान पर पलटवार किया था। हालांकि इस पूरे मसले पर अब कांग्रेस आलाकमान की नजरें है। मगर देखने लायक यह होगा कि राजस्थान के लिए अब पार्टी का क्या प्लान है ?
Published on:
26 Nov 2022 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
