
माकन बोले, कांग्रेस अध्यक्ष को आज रात या कल देंगे लिखित रिपोर्ट
राजस्थान कांग्रेस में सीएम को लेकर चल रहे सबसे बडे़ संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान प्रभारी अजय माकन और पर्यवेक्षक खडगे से लिखित में पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी हैं और माकन ने कहा हैं कि या तो आज रात तक या कल सुबह तक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ये रिपोर्ट दे दी जाएगी। राजस्थान में रविवार को चले पूरे मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने अजय माकन और अन्य नेताओं से विचार विमर्श किया था और उसके बाद माकन ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी।
माकन ने ये भी कहा कि रविवार की विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहने पर ही बुलाई गई थी और उसका समय और स्थान भी सीएम ने ही तय किया था। उन्होंने कहा कि विधायकों ने विधायक दल की बैठक में नहीं आकर अनुशासनहीनता की है। हम कल उनसे वन टू वन संवाद भी करते और एक लाइन का प्रस्ताव भी पास करते। इसके बाद सोनिया गांधी को विधायकों की भावना और सारी जानकारी देते, इसके बाद ही कोई फैसला होता। उन्होंने कहा कि विधायकों के प्रतिनिधियों ने इसमें तीन शर्त जोडने को कह रहे थे जो गलत है।
विधायक अमीन खां का वीडियो वायरल, जो पैसों के लिए बिक जाते हैं, उनके नेतृत्व में राजस्थान में सरकार नहीं चलेगी
राजस्थान कांग्रेस में नए सीएम पद को लेकर गहलोत और पायलट गुट में घमासान के बीच कांग्रेस के बुजुर्ग विधायक अमीन खां का एक वीडियों वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वे सचिन पायलट पर करारे हमले कर रहे है। इससे पहले स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का भी उनके घर पर विधायकों की बैठक के दौरान का वीडियों आया था जिसमें वे कह रहे थे कि पंजाब जैसा षडयंत्र राजस्थान में भी होने वाला था।
इसी तरह धारीवाल के आवास पर कल हुई विधायकों की बैठक में शिव विधायक अमीन खान का वीडियो आया हैं जिसमें वे कह रहे हैं कि वे हम आलाकमान का सम्मान करते हैं। हमारी नैतिक जिम्मेदारी है हम कांग्रेस की इज्जत बचा कर रखें। राज्य में राज्य सभा सांसद बनने के लिए काबिल आदमी थे लेकिन फिर भी हमने आलाकमान के कहने पर राज्यसभा के लिए बाहर से आए उम्मीदवारों को दिल से वोट देकर जीता कर भेजे है। आलाकमान का आदेश हम मानते हैं लेकिन जो पार्टी के साथ गद्दारी करते हैं पैसों में बिक जाते है उनके नेतृत्व में राजस्थान में सरकार नहीं चलेगी। अमीन खां ने ये भी कहा कि अशोक गहलोत सादगी पसंद है, ईमानदार है और कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही है। उन्होंने कांग्रेस की 50 साल सेवा की हैं, आगे भी करते रहेंगे।
Published on:
26 Sept 2022 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
