28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वे बताएं कितने वादे किए पूरे’ सीएम भजनलाल की गहलोत को चुनौती, राजनीतिक दलों को दी ये नसीहत

Big faces of Rajasthan BJP Joined : लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति में आज बड़ी सियासी उठापटक देखने को मिली। पूर्व कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया और खिलाड़ीलाल बैरवा सहित 32 नेताओं ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली।

2 min read
Google source verification
cm_bhajanlal-gehlot.jpg

Big faces of Rajasthan BJP Joined : जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति में आज बड़ी सियासी उठापटक देखने को मिली। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया और सचिन पायलट के करीबी रहे खिलाड़ीलाल बैरवा सहित 32 नेताओं ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में ये कांग्रेसी नेता आज बीजेपी में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पार्टी को खूब सुनाया। साथ ही पूर्व सीएम गहलोत को चुनौती देते हुए कहा कि वे बताएं उन्होंने कितने वादे पूरे किए।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियां किस उद्देश्य के साथ काम करती है, ये उन राजनीतिक पार्टियों को भी सोचना पड़ेगा। देश को आजादी मिलने के बाद जिन राजनीतिक पार्टियों ने काम करना शुरू किया, उनकी दिशा बदल गई थी। वो पार्टी जो पंचायत से संसद तक राज करती थी और लोग उस पर विश्वास करते थे। उस पार्टी ने बार-बार जनता को धोखा देने का काम किया। लेकिन, 2014 के बाद भारत में परिवर्तन ही नहीं आया है, बल्कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले जो पार्टी पंचायत से लेकर देश पर राज करती थी। जनता उन पर विश्वास करती थी। लेकिन ये लोग बार-बार जनता के बीच जाकर जनता को धोखा देते थे। पीएम मोदी कहते हैं कि जनता को अपने काम का हिसाब दीजिए। वो हर साल जनता को हिसाब भी देते है। प्रदेश सरकार भी हर 6 महीने में जनता के बीच जाकर अपने काम का हिसाब देगी।

उन्होंने कहा कि राजनीति करना कोई मामूली खेल नहीं है। राजनीति सच्ची भावना से होती है और ऐसे नेतृत्व से होती है, जैसा आज देश में पीएम मोदी का नेतृत्व है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सहित दूसरे राजनीतिक दलों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं तो ज्यादा दिन तक नहीं कर पाओगे।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की इस चर्चित विधायक ने फिर दिखाए बगावती तेवर, इस सीट से लड़ेगी चुनाव

सीएम शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार के विधानसभा में किए वादों को भी निकलवा रहा हूं। मैं अशोक गहलोत को चुनौती देना चाहता हूं कि वे बताएं कि उन्होंने कितने वादे पूरे किए। साथ ही सीएम ने वादा किया कि मैंने या मेरे किसी भी मंत्री ने विधानसभा में जो बात रखी है या संकल्प पत्र में जो वादा किया गया है, हम हर वादे को पूरा करेंगे।

ईआरसीपी को लेकर भी सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने पांच साल तक ईआरसीपी को ठप करने के अलावा कोई काम नहीं किया। हमारी सरकार ने 2013 में ये स्कीम बनाई और अब इस पर काम किया जा रहा है। लेकिन, कांग्रेस ईआरसीपी को लेकर लोगों को गुमराह करती रही। राजस्थान में हमारी सरकार बनते ही ईआरसीपी और यमुना समझौता किया गया है। साथ ही उन्होंने वादा किया कि हम ईआरसीपी का शिलान्यास भी करेंगे और उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आलू से सोना निकालने की बात तो नहीं करता, लेकिन एक चीज कह सकता हूं कि पानी आने के बाद राजस्थान की धरती सोना उगलेगी।

यह भी पढ़ें : IAS-RAS Transfer List : राजस्थान के 50 RAS अफसरों में से 21 ऐसे जिनका 15 दिन में दूसरी बार हुआ तबादला