10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: पूर्व सीएम गहलोत का बड़ा बयान, इन क्षेत्रों में पार्टी हो गई कमजोर, अब उठाए जाएंगे ये कदम

Ashok Gehlot: इन क्षेत्रों में पहले की तुलना में पार्टी की स्थिति में गिरावट आई है, जिसे हाल ही में हुए चुनावों में देखा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Aug 01, 2025

सोर्स: सोशल मीडिया एक्स

सोर्स: सोशल मीडिया एक्स

Congress Party: जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मारवाड़, मेवाड़ और बीकानेर संभाग में पार्टी की कमजोर स्थिति को स्वीकार करते हुए कहा है कि यह क्षेत्र अब कांग्रेस के लिए चुनौती बन चुके हैं। उन्होंने माना कि इन क्षेत्रों में पहले की तुलना में पार्टी की स्थिति में गिरावट आई है, जिसे हाल ही में हुए चुनावों में देखा गया।

गहलोत ने कहा, “बीकानेर, मारवाड़ और मेवाड़ – इन तीनों ही क्षेत्रों में हम कमजोर हुए हैं। अब हम इसकी भरपाई करेंगे। बीकानेर संभाग में वरिष्ठ नेता कल्ला साहब मौजूद हैं। हम सब मिलकर बार-बार इन क्षेत्रों में जाएंगे, जनसंपर्क करेंगे और जनता को समझाएंगे कि उनका भविष्य किस दिशा में है।”

उन्होंने कहा कि बच्चों और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा में निहित है। वर्तमान में लोकतंत्र और संविधान दोनों ही खतरे में हैं, इसलिए हर नागरिक को संविधान की मूल भावना को समझना चाहिए। गहलोत ने अपील की कि हर घर में संविधान की प्रस्तावना (प्रिएम्बल) लगाई जाए, ताकि बच्चे उसे पढ़ें और समझें। इससे उनमें कानून और समानता के प्रति आदर और समझ पैदा होगी।

गहलोत ने दोहराया कि कांग्रेस की विचारधारा संविधान के प्रिएम्बल पर आधारित है और देश की सामाजिक सुरक्षा, समानता, कानून का राज और लोकतंत्र की रक्षा तभी संभव है जब हर नागरिक संविधान की भावना को आत्मसात करे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे राजस्थान में जनसंपर्क यात्रा करेगी और आमजन को संविधान की रक्षा के लिए प्रेरित करेगी।