
rajasthan politics मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन में दो आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं देने का मामले को लेकर अब केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मोर्चा खोल दिया है। शेखावत ने इस मामले में बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता से मुलाकात कर सीएम गहलोत पर जानबूझकर तथ्य छिपाने का आरोप लगाया है।
शेखावत ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार शाम सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता से मुलाकात कर शिकायत सौंपी। शेखावत ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि सीएम गहलोत ने जानबूझकर नामांकन में दो आपराधिक मामलों की जानकारी जानबूझकर छिपाई है और ये मामले गंभीर हैं। इनमें से एक मामले में तो महिला से छेडछाड जैसे आरोप भी हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन में तथ्य छिपाने का मामला गंभीर है और इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी को पहले ही शिकायत दी जा चुकी है।
Published on:
09 Nov 2023 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
