11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan Politics : चुनाव नज़दीक आने के साथ बढ़ रहा सियासी पारा, अब BJP प्रदेशाध्यक्ष का आया ये बयान

Rajasthan Politics - राजस्थान में चुनावी 'गर्माहट', ज़ोर पकड़ रही नेताओं की बयानबाज़ी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेस पर 'वार', महंगाई राहत कैंप और कर्नाटक चुनाव का मुद्दा, राहत नहीं,

2 min read
Google source verification
Rajasthan Politics Congress BJP leaders allegations latest news

Rajasthan Politics : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बार फिर राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया है। मीडिया से बातचीत में सीपी जोशी ने राजस्थान सरकार के महंगाई राहत कैंप को आफत कैंप बताते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चुनावी मेनिफेस्टो में महंगाई कम करने का वादा किया गया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद साढ़े 4 वर्ष का समय सरकार ने अपनी कुर्सी बचाने में लगा दिए। अब जाकर राहत कैंप के नाम पर लोगों को फिर से गुमराह करने का काम किया जा रहा है। यह राहत कैंप कम आफत कैंप ज्यादा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक राहत कैसे पहुंचे, इसकी सीख कांग्रेस पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखनी चाहिए।

तुष्टीकरण रूपी लंका को ढहायेंगे बजरंगी
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो के वादों पर भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों को आतंकी संगठनों से तुलना करके बैन लगाने का वादा किया है। वहीं राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने भी बजरंग दल और हिंदू संगठनों को बैन करने की बात कही है। ये ना सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि ये तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि जिन संगठनों को बैन करने की बात हो रही है वही संगठन अब कांग्रेस की तुष्टीकरण रूपी लंका को ढहाने का काम करेंगे।

पीएम की छवि धूमिल करने की चेष्टा

दौसा में महंगाई राहत शिविर में टीवी स्क्रीन पर आम आदमी पार्टी का मोदी हटाओ-देश बचाओ रैली का वीडियो चलने का मामला गर्माता नजर आ रहा है। इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने गुरुवार को राज्यपाल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। पत्र में बताया कि दौसा पंचायत समिति परिसर में आयोजित शिविर में टीवी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के खिलाफ मोदी हटाओ-देश बचाओ के स्लोगन चलाए गए। साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा पीएम के खिलाफ दिए जाने वाले भाषणों को भी चलाया गया। सरकार की शह पर प्रशासन द्वारा पीएम की छवि को धूमिल करने की चेष्टा की है। शिविरों में राहत के नाम पर सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।