25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : लोकसभा में ‘राजस्थान फतह’ करने का BJP का मेगा प्लान, इस ख़ास रणनीति से कांग्रेस को देंगे मात!

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में हर बूथ जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद प्रदेश भाजपा ने बूथवार रणनीति तैयार की है। प्रदेश में करीब 52 हजार बूथ हैं और इन्हें ए, बी और सी श्रेणी में बांटा गया है।

2 min read
Google source verification
bjp_.jpg

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में हर बूथ जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद प्रदेश भाजपा ने बूथवार रणनीति तैयार की है। प्रदेश में करीब 52 हजार बूथ हैं और इन्हें ए, बी और सी श्रेणी में बांटा गया है। सी श्रेणी में ऐसे बूथ हैं, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा पिछड़ी थी। इन बूथों को जिताने की जिम्मेदारी संगठन के साथ-साथ विधायक और विधायक प्रत्याशियों के जिम्मे रहेगी। वहीं, बी श्रेणी के बूथ पर प्रवासी कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जा रहा है।


पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक बूथ जीतने के लिए 10.74 लाख बूथ टीम सदस्यों को सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही की-वोटर (बूथ पर प्रमुख व प्रबुद्धजन), एनजीओ, स्वयं सहायता समूह और महिला संगठनों को भी जोड़ा जा रहा है। इसके लिए मंडल व बूथ की टीम लगातार इनके साथ बैठक कर रही है। बैठकवार जानकारी प्रदेश संगठन को देना जरूरी है। खास यह भी है कि पार्टी ने बूथवार लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली है। इनकी संख्या करीब 3.50 करोड़ है।


-प्रदेश में बूथ संख्या- 51187
-हर बूथ समिति में सदस्य- 21


- मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम। इसकी रिपोर्ट केंद्रीय संगठन को भी भेजी जा रही है।
-बूथ समिति, पन्ना प्रमुखों के सहयोग से घर-घर पहुंचने का लक्ष्य दिया गया है।
-अभियान के लिए संगठन की संरचना का काम भी प्रवासी कार्यकर्ताओं के स्तर पर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा, एक हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती


एक बूथ पर वोटर संख्या- 800 से 1200
एक पन्ने में वोटर की संख्या- 30
पन्ने के आगे-पीछे वोटर संख्या- 60


हर पन्ना प्रमुख को वोटर का जिम्मा- 60
एक पन्ने पर प्रमुख सहित सदस्य- 5


मतदाताओं के नाम के पन्ने- 18 लाख
18 लाख पन्नों पर कार्यकर्ता- 90 लाख
(भाजपा के चुनावी प्रबंधन का ‘पन्ना प्रमुख’ भी एक मॉडल है। मतदाताओं से निरंतर सम्पर्क में रहने से लेकर इन्हें वोटिंग कराने की जिम्मेदारी उनकी होती है )