31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: राजस्थान में अब नई बहस, कौन बनेगा मुख्य सचिव, IAS उषा शर्मा या वीनू गुप्ता

Rajasthan Officer Politics Who Will Become The Chief Secretary : राजस्थान की राजनीति में तो भाजपा, कांग्रेस और पार्टी अंर्तद्वंद की रार ठनी ही है। अब अफसरशाही में भी पैंतरेबाजी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर राजनीति में उबाल है तो मुख्य सचिव की कुर्सी को लेकर मची धमा चौकड़ी भी कमाल है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Politics In Power Gallery Who IAS Will Become Chief Secretary

Rajasthan Politics In Power Gallery Who IAS Will Become Chief Secretary


Rajasthan Officer Politics Who Will Become The Chief Secretary : राजस्थान की राजनीति में तो भाजपा, कांग्रेस और पार्टी अंर्तद्वंद की रार ठनी ही है। अब अफसरशाही में भी पैंतरेबाजी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर राजनीति में उबाल है तो मुख्य सचिव की कुर्सी को लेकर मची धमा चौकड़ी भी कमाल है। अधिकारी भी विधानसभा चुनाव से पहले अपनी कुर्सी के लिए गोटी बिठाने में व्यस्त हो गए हैं। चुनाव से पहले मुख्य सचिव वही बनेगा जो मुख्यमंत्री का खास होगा। यह भी हो सकता है कि कुर्सी बदली ही न जाए।

राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा का जून माह के अंत में सेवानिवृत्ति् है। अब यह चर्चा तेज हो गई है कि मौजूदा मुख्य सचिव को एक्सटेंशन मिलेगा या नौकरशाही के नए मुखिया की तलाश की जाएगी। सूत्रों की मानें तो मुख्य सचिव उषा शर्मा की सक्रियता को देखते हुए गहलोत सरकार उनको एक्सटेंशन देने के लिए फाइल दिल्ली भेज सकती है।

यह भी पढ़ें :'सोनिया गांधी नहीं, वसुंधरा राजे हैं सीएम अशोक गहलोत की नेता'

ऐसे में सरकार की मंशा है कि उषा शर्मा को विधानसभा चुनाव तक एक्सटेंशन मिल जाए। वैसे भी सरकार के पास केवल आचार संहिता लगने तक का ही समय बचा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा घोषणाओं को जमीन पर उतारा जा सके। उषा शर्मा को 31 जनवरी 2022 को मुख्य सचिव बनाया गया। उनको केंद्र का लंबा अनुभव है और वे कांग्रेस के एक कद्दावर नेता की रिश्तेदार भी हैं।


अगर एक्सटेंशन नहीं तो

नौकरशाही के गलियारों में एक चर्चा यह भी है कि अगर उषा शर्मा को एक्सटेंशन नहीं दिया जाता है तो फिर राज्य में नौकरशाही का नया मुखिया कौन होगा? हालांकि वरिष्ठता के आधार पर कई नाम दावेदारी में हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम 1987 बैच की आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता का है। वीनू गुप्ता का रिटायरमेंट भी इसी साल दिसंबर माह में है। वीनू गुप्ता के पति डीबी गुप्ता भी मुख्य सचिव रहे हैं।

ये हैं दावेदार,किसका होगा बेड़ापार

मुख्य सचिव के लिए अन्य दावेदारों में सुबोध अग्रवाल, शुभ्रा सिंह, राजेश्वर सिंह और रोहित कुमार सिंह हैं। हालांकि शुभ्रा सिंह और रोहित कुमार सिंह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। अगर वीनू गुप्ता को मुख्य सचिव बनाया जाता है तो संभवत: राजस्थान ब्यूरोक्रेसी के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब पति और पत्नी दोनों मुख्य सचिव बनाए गए हों।

गहलोत शासन में बने चार मुख्य सचिव

वहीं गहलोत सरकार के शासन में अब तक चार मुख्य सचिव बदले गए हैं। दिसंबर 2018 से लेकर अब तक डीबी गुप्ता, राजीव स्वरूप, निरंजन आर्य और उषा शर्मा को मुख्य सचिव बनाया है।