31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: राजस्थान में हो सकते हैं छात्रसंघ चुनाव! पूर्व CM गहलोत बोले- ‘अब ऐसी कोई परिस्थिति नहीं…’

Rajasthan Politics: राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये राज्य सरकार से छात्रसंघ चुनाव करवाए जाने की मांग की है।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Politics: राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों (Student union elections) की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है। इस बार मांग किसी छात्र ने नहीं बल्की राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (former CM Ashok Gehlot) ने उठायी है। पूर्व CM ने एक बार फिर एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये राज्य सरकार से छात्रसंघ चुनाव करवाए जाने की मांग की है। वहीं, भजनलाल सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर करवाए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें : अब राजस्थान में भी होगी AI से पढ़ाई! CM भजनलाल ने दक्षिण कोरिया में दिए संकेत

अब ऐसी कोई परिस्थिति नहीं- अशोक गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (former CM Ashok Gehlot) ने अपने एक्स हैंडल पर मांग उठाते हुए कहा है कि, "राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनावों को पुनः शुरू नहीं करना उचित नहीं है। हमारी सरकार के दौरान विधानसभा चुनावों की पूर्व तैयारी के कारण चुनाव स्थगित किए गए थे परन्तु अब ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "राजस्थान की राजनीति में मेरे सहित पक्ष-विपक्ष के तमाम विधायक, सांसद, मंत्री छात्रसंघ की राजनीति से निकलकर आए हैं। स्वयं मुख्यमंत्री जी ABVP के सदस्य रहे हैं। छात्रसंघ चुनाव राजनीति की प्रारंभिक पाठशाला है इसलिए चुनाव शुरू करवाए जाने चाहिए एवं छात्रसंघ चुनावों के लिए बनाई गईं आदर्श आचार संहिता की पालना भी सुनिश्चित करवाई जानी चाहिए। छात्रसंघ चुनावों की मांग करने वाले तमाम छात्र नेताओं पर बल प्रयोग किया गया जो उचित नहीं है।"

यह भी पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी ने PM मोदी के मंत्री को क्यों लिखा पत्र? 59 वर्ष पुरानी घटना का किया जिक्र

विधानसभा चुनाव से पहले लगी थी रोक

बताते चलें कि, राजस्थान के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालायों में सत्र 2023-2024 में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाए गए थे। विधानसभा चुनाव से पहले पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में छात्र संघ चुनाव नहीं कराने को लेकर राजस्थान के कॉलेजों के कुलपतियों ने अपनी राय दे थी। इसके कारण बताया गया था कि चुनाव में बाहूबल और धनबल का उपयोग किया जाता है। इसके बाद गहलोत सरकार ने छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी थी।

गौरतलब है कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पिछले दिनों बयान दिया था कि सरकार का छात्रसंघ चुनाव करवाने का कोई इरादा नहीं है।

यह भी पढ़ें : शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आई बड़ी अपडेट, चहेतों के लिए चल रहा ये बड़ा खेल; जानें

Story Loader