10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: राज्यपाल ओम माथुर-सीएम भजनलाल के सामने ये क्या बोल गई वसुंधरा राजे? गरमाई सियासत

Vasundhara Raje: सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के अभिनंदन समारोह में वसुंधरा राजे ने बड़ा बयान दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Vasundhara Raje

Rajasthan Politics: जयपुर। सिक्किम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद ओम प्रकाश माथुर मंगलवार को पहली बार जयपुर आए। इस दौरान बिड़ला सभागार में उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुई। कार्यक्रम में वसुंधरा राजे ने बिना किसी का नाम लिए एक बड़ा बयान दे दिया, जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सुनार समझ बैठते हैं। हालांकि, इस दौरान राजे ने किसी का नाम नहीं लिया।

यह भी पढ़ें: One State One Election: राजस्थान में वन स्टेट-वन इलेक्शन पर बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार ने ले लिया ये फैसला

ओम माथुर की तारीफ में गढ़े कसीदे

समारोह में पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि ओम माथुर चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुंचें, इनके पैर सदा ज़मीन पर रहे हैं। कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सराफ समझ बैठते हैं। ओम प्रकाश माथुर से ऐसे लोगों को सीख लेनी चाहिए कि ‘चाहत बेशक आसमां छूने की रखो, पर पांव हमेशा ज़मीन पर रखो’। माथुर कुशल घुड़सवार हैं, जिन्हें लगाम खींचना और चाबुक चलाना अच्छे से आता है।

समारोह में सीएम भी रहे मौजूद

अभिनंनद समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा, मंत्री राज्यवर्धन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election: क्षेत्रीय दलों ने तेज की जिताऊ चेहरों की तलाश, BSP पहली बार लड़ेगी उपचुनाव