20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: पीएम को खरी-खोटी सुनाने से नहीं चूकता: सीएम गहलोत

Rajasthan Politics: जालूपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

May 12, 2023

photo_2023-05-12_12-38-02.jpg

rajasthan politics जयपुर . जालूपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं उनको खरी-खोटी सुनाने से चूकता नहीं हूं। जहां मेरा बस चलता है, मैं किसी को भी सुनाने में चूकता नहीं हूं। सच्चाई मेरे पक्ष में होती है, इसलिए मैं कह पाता हूं।

यह भी पढ़ें : अशोक गहलोत ने अच्छे अच्छों को पानी पिला दिया, सचिन पायलट की यात्रा के बीच धारीवाल का बयान

पीएम ने अजमेर और जयपुर में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा किया, फिर भी पूरा नहीं कर रहे हैं। देश में 16 योजनाएं चल रही हैं। इसको भी राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर देते तो क्या फर्क पड़ जाता?

दरअसल, मुख्यमंत्री गुरुवार को जालूपुरा में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 211 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करने आए थे।

यह भी पढ़ें : चुनाव आ गए, इसलिए अब मैं सबके टारगेट पर हूं: राजे

महंगाई राहत कैंप से घबरा गया है विपक्ष :
सीएम ने कहा कि विपक्ष महंगाई राहत कैंप से घबरा गया है। पीएम दो तीन बार तो आ चुके हैं। चुनाव में भी आएंगे। आप लोग देखो कि परेशानियां कौन दूर कर रहा है? इस बार रिकॉर्ड बनाओ और सरकार को रिपीट करो।