
Rajasthan Assembly Polls
Rajasthan Assembly Election: जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदल जाती है, जिसके चलते कांग्रेस इस मिथक को तोड़कर फिर से सत्ता में लौटने की तैयारी कर रही है, वहीं भाजपा भी सत्ताधारी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर फिर से पावर में आने का सपना देख रही है।
इस बीच, शनिवार को कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत की। टिकट वितरण को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया कि इस बार युवाओं को अहमियत दी जाएगी या वरिष्ठ नेताओं को ? इस पर CM गहलोत ने कहा कि पार्टी टिकट सिर्फ जिताऊ कैंडिडेट को ही देगी। इसी पर हमारा फोकस रहेगा। उम्र मायने नहीं रखती। कर्नाटक में हमने 90 वर्ष के उम्मीदवार को टिकट दिया था और वह चुनाव जीत गए थे।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, टिकट चयन की दिशा में काम होगा शुरू। 21 से 23 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की होगी बैठक। इस दौरान दावेदारों से लिए जाएंगे आवेदन। उन्होंने आगे कहा, 24 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी लेगी आवेदन। 25 से 27 अगस्त तक कमेटी सदस्य ग्रुप में जिलों में जाएंगे। पीईसी मेंबर्स अपनी राय से नाम पीसीसी को देंगे। तीन से पांच नाम का पैनल सौंपेंगे। इसके बाद पीईसी में दावेदारों के पर चर्चा होगी।
28 से 31 तक गौरव गोगोई राजस्थान दौरे पर आएंगे। वह जिला स्तर या फिर संभाग स्तर पर बैठकर करेंगे। मतभेदों को लेकर पूछे गए सवाल पर डोटासरा ने कहा, पार्टी में कोई मतभेद नहीं हैं। 101 फीसदी कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी। इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा था कि राजस्थान में हम आगामी विधानसभा चुनाव कर्नाटक मोडल पर लड़ेंगे। चुनावों की तिथि घोषित होने से पहले हम उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे और भाजपा के दुष्प्रचार का आक्रामक तरीके से मुकाबला करेंगे।
आचार सहिंता लगने से पहले कांग्रेस जारी कर सकती है टिकट
चुनाव साल के अंत में होने है, इसलिए माना जा रहा है कि सितंबर के आखिर में या अक्टूबर में चुनावों की घोषणा हो सकती है। इसके चलते कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने टिकटों के पैनल पर काम करना शुरू कर दिया है।
Published on:
19 Aug 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
