12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाक विभाग की परीक्षा में नकलः पुलिस की गिरफ्त से अब भी दूर आरोपित, छापा मारने से पहले ही भाग निकलते शातिर बदमाश

पोस्टमैन परीक्षाः पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकलते बदमाश, हरियाणा पुलिस के साथ जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की छापामार कार्रवाई लगातार जारी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Feb 21, 2018

Rajasthan Postman exam Cheating gang busted Police not able to caught them

जयपुर। डाक विभाग की पोस्टमैन व मेल गार्ड भर्ती परीक्षा में जयपुर के ५ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को नकल कराने वाला गिरोह के पांच मुख्य आरोपितों की पहचान तो कर ली , लेकिन पुलिस को उनकों पकडऩे में सफलता नहीं मिल पा रही है। हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है,बदमाशों के छिपने के स्थानों का पता लगाकर पुलिस लगातर दबिश दे र है लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो जाते है। इस मामले में गिरफ्तार लोगों को आज फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले उन्हें कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा था।

पुलिस नामजद बदमाशों की तलाश में उनके आवास व अन्य स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता ने बताया कि इस मामले में शामिल मुख्य बदमाशों को चिन्हित तो कर लिया, लेकिन वे अभी पकड़ से दूर है। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गिरोह के अन्य बदमाशों को पकडऩे के लिए हरमाड़ा एसएचओ लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में 5 टीम हिसार, जींद, कैथल, हांसी व भिवानी में लगातार कार्रवाई करने में जुटी है।

गौरतलब है कि रविवार को डाक विभाग द्वारा आयोजित पोस्टमैन व मेल डाक पद के भर्ती परीक्षा के दौरान झोटवाड़ा, श्याम नगर, महेशनगर, बजाज नगर व मालवीय नगर थाना पुलिस ने पांच परीक्षा केन्द्रों से 94 छात्रों को नकल करने के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी छात्रों के पास से मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयर डिवाइस जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए थे। पकड़े गए सभी अभ्यर्थी हरियाणा के हिसार, जींद, कैथल, भिवानी, फरीदाबाद, रोहतक के रहने वाले थे। परीक्षार्थियों में 4 लड़कियां भी शामिल हैं। पांचों थानों की पुलिस ने पकड़े सभी परीक्षार्थियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से 2 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया था। चारों युवतियों को जेल भेज दिया गया था।