जयपुर

जयपुर के प्रकाश चंद्र जोशी का माली में अपहरण, डिप्टी सीएम दीया कुमारी से परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

जयपुर में वैशाली नगर निवासी प्रकाश चंद्र जोशी के परिजन सोमवार को भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिलने से परेशान रहे। परिजन डिप्टी सीएम दीया कुमारी से मिले और माली में हुए अपहरण मामले में मदद की गुहार लगाई।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
Prakash Chandra Joshi (Photo Patrika)

जयपुर: राजधानी जयपुर में वैशाली नगर निवासी 61 वर्षीय प्रकाश चंद्र जोशी के परिजन सोमवार को भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिलने से परेशान रहे। परिजन शाम को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मिले और माली में हुए अपहरण मामले में मदद की गुहार लगाई।


प्रकाश की पत्नी सुमन ने बताया कि सोमवार को भी विदेश मंत्रालय से किसी ने संपर्क नहीं किया। उन्होंने अपील किया कि विदेश मंत्रालय मामले को गंभीरता से लेकर माली स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से उनके पति को सकुशल वापस लाने में सहयोग करे।

ये भी पढ़ें

फिरौती के लिए किया था खाटू से अपहरण, पुलिस ने 1700 किमी पीछा कर आरोपियों को उदयपुर से दबोचा


एक जुलाई को हुआ था अपहरण


प्रकाश का एक जुलाई को माली की सीमेंट फैक्टरी से अपहरण हुआ था, जहां 100 से अधिक आतंकी हथियारों के साथ घुसे और तीन भारतीयों का अपहरण कर लिया। इनमें जयपुर निवासी प्रकाश चंद्र भी शामिल हैं। अब तक अपहरणकर्ताओं ने न कोई संपर्क किया है, न ही कोई मांग रखी है।


सुरक्षा को लेकर चिंतित परिजन


प्रकाश चंद्र जोशी के परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। सूत्रों के अनुसार, माली में करीब 400 भारतीय रह रहे हैं और उनके परिजन भी भारत में चिंतित हैं। अपहरण वाले दिन अल कायदा से जुड़े संगठन जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन ने माली में कई हमले करने का दावा किया था। परिजन ने अब तक कई नेताओं से संपर्क किया, परंतु कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिल पाया है।


थाने में दी गई शिकायत


प्रकाश चंद्र जोशी के परिजन मिलने आए थे, तब उन्हें बताया गया कि यह विदेश का मामला है, इसलिए यहां मुकदमा दर्ज नहीं हो सकता। उनकी थाने में दी गई शिकायत को भारतीय विदेश मंत्रालय को भिजवाने और माली राष्ट्र में भारतीय दूतावास के अधिकारी की जानकारी उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया की जा रही है।
-बीजू जॉर्ज जोसफ, पुलिस कमिश्नर, जयपुर

ये भी पढ़ें

जयपुर: उधारी के पैसे मांगने पर रिटायर्ड फौजी का अपहरण कर मारपीट, आरोपियों पर केस दर्ज, लेकिन कार्रवाई नहीं

Updated on:
15 Jul 2025 09:24 am
Published on:
15 Jul 2025 09:00 am
Also Read
View All

अगली खबर