उधर, पश्चिमी राजस्थान में गर्मी की प्रचंडता में कमी नहीं आई है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री दर्ज किया है। वहीं, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले चार दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार मानसून 20 से 25 जून के बीच राजस्थान में प्रवेश कर सकता है। वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। 17 जून से एक पश्चिमी विक्षोभ भी आएगा।
40 मिनट की झमाझम से मौसम सुहावना
अलवर.कई माह से पड़ रही तेज गर्मी से तप रहे अलवर जिले में गुरुवार को राहत की झमाझम बरसात हुई। अलवर शहर में 40 मिनट तक आई 58 मिमी बरसात से सड़कों पर पानी बहने लगा। यह बरसात पूरे जिले में आई जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई। गुरुवार को जिले के कई स्थानों पर दोपहर 1 बजे से बरसात शुरू हुई जो कहीं कम तो कहीं अधिक आई। यह बरसात अलवर शहर में 58, मंगलसर में 32, राजगढ़ में 36 और सीलिसेढ़ में 29 मिमी बरसात हुई। बरसात से पूरे जिले में मौसम सुहावना हो गया। इस दिन अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा।
मानसून फिलहाल दक्षिणी गुजरात में
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो देश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। आईएमडी के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा दक्षिण गुजरात में प्रवेश कर चुकी है। बीकानेर संभाग में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 से 19 जून तक हल्की बारिश की संभावना है। इधर राजस्थान में मानसून का प्रवेश अगले सप्ताह से पूरी तरह से होने के आसार हैं।
इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने अगले चार दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान धूलभरी आंधी व हल्की- तेज बारिश की संभावना है।
17 जून को झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलुपर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, चूरु, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में तेज हवाओं के बारिश होने की संभावना है।
18 जून को झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में तेज हवाओं के बारिश होने की संभावना है।
19 जून को झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा,भरतपुर, नागौर, चूरु, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश हो सकती है।
20 जून को झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर,चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में तेज हवाएं के बारिश होने की संभावना है।