31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में प्रमोशन हुआ पर अभी भी पुराने पद पर हैं कार्यरत, ये है 10 डीआइजी की कहानी

Rajasthan News : राजस्थान में प्रशासनिक और पुलिस सेवा के अफसरों के नवीन पदस्थापन का इंतजार लम्बा होता जा रहा है। 10 डीआइजी अभी भी एसपी पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं 23 आएएस अफसर इंतजार कर रहे हैं कि वे कब आइएएस बनेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Promotion Happened but still working on Old Post SP this is Story of 10 DIG

Rajasthan News : राजस्थान में प्रशासनिक और पुलिस सेवा के अफसरों के नवीन पदस्थापन का इंतजार लम्बा होता जा रहा है। हालत यह है कि चार माह पहले एसपी से डीआइजी के पद पर पदोन्नत हुए 10 अधिकारी अभी भी पूर्व पद पर ही काम कर रहे हैं। इनमें आइपीएस आंनद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णिया, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकरदत्त शर्मा, राममूर्ति जोशी, अरशद अली और आलोक श्रीवास्तव शामिल हैं।

3 आईजी अभी भी डीआइजी के पद पर कार्यरत

इनके अलावा अन्य 3 आइपीएस अधिकारी डीआइजी से आईजी के पद पर पदोन्नत हो गए हैं, लेकिन अभी डीआइजी के पद पर कार्यरत हैं। एक अतिरिक्त महानिदेशक अभी आइजी के पद पर कार्यरत हैं। वहीं कई आइएएस अधिकारियों के पास भी अतिरिक्त प्रभार है। इनमें डॉ. कृष्णकांत पाठक, आशुतोष ए.टी पेडणेकर, डॉ. जोगाराम, डॉ. गौरव सैनी और ओम कसेरा शामिल हैं।

23 अफसरों को आइएएस बनने का इंतजार

राज्य में आरएएस और गैर आरएएस कोटे से आइएएस में पदोन्नति का इंतजार कर रहे अधिकारियों को भी जल्द प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। राज्य में आइएएस के करीब 313 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 269 पद भरे हुए हैं, इनमें 23 आइएएस अधिकारी प्रशिक्षु हैं। आरएएस से 19 और गैर आरएएस से 4 पदों पर पदोन्नति होनी है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तलाकशुदा बेटी को आश्रित की श्रेणी में माना, पारिवारिक पेंशन शुरू करने का दिया आदेश

यह भी पढ़ें :Bhilwara Crime : एमपी से खरीद कर लाए थे हथियार, करनी थी बड़ी वारदात, पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर लॉटरी सहित 4 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब नई व्यवस्था से देना होगा बिल