13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीटीईटी परीक्षा : परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी और कड़ी धूप में परिजनों ने दी परीक्षा

प्रदेश में दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड में भर्ती के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा पीटीईटी आयोजित की गई। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के संयोजन में परीक्षा का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan PTET Exam 2023

जयपुर। प्रदेश में दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड में भर्ती के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा पीटीईटी आयोजित की गई। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के संयोजन में परीक्षा का आयोजन किया गया। जयपुर में कुल 146 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए 67931 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन 60443 उपिस्थति रहे। इस तरह से 89 फीसदी उपिस्थति रही।

परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो दोपहर दो बजे तक चली। दोपहर का समय होने के कारण परिजनों को खासा परेशानी हुई। अभ्यर्थियों की केन्द्रों पर परीक्षा चल रही थी वहीं, कड़ी धूप में परिजन परीक्षा दे रहे थे। केन्द्रों पर छाया-पानी की व्यवस्था नहीं होने से परिजन भटकते रहे।

- दो वर्ष पाठ्यक्रम में

- 51986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
- 46410 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी

- 5576 अभ्यर्थियों अनुपिस्थति रहे

चार वर्ष पाठ्यक्रम
- 15945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया

- 14033 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी
- 1912 अभ्यर्थियों अनुपिस्थति रहे

कुल उपिस्थति परीक्षा में

67931 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
60443 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी

7488 अभ्यर्थियों अनुपिस्थति रहे


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग