
जयपुर। प्रदेश में दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड में भर्ती के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा पीटीईटी आयोजित की गई। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के संयोजन में परीक्षा का आयोजन किया गया। जयपुर में कुल 146 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए 67931 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन 60443 उपिस्थति रहे। इस तरह से 89 फीसदी उपिस्थति रही।
परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो दोपहर दो बजे तक चली। दोपहर का समय होने के कारण परिजनों को खासा परेशानी हुई। अभ्यर्थियों की केन्द्रों पर परीक्षा चल रही थी वहीं, कड़ी धूप में परिजन परीक्षा दे रहे थे। केन्द्रों पर छाया-पानी की व्यवस्था नहीं होने से परिजन भटकते रहे।
- दो वर्ष पाठ्यक्रम में
- 51986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
- 46410 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी
- 5576 अभ्यर्थियों अनुपिस्थति रहे
चार वर्ष पाठ्यक्रम
- 15945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
- 14033 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी
- 1912 अभ्यर्थियों अनुपिस्थति रहे
कुल उपिस्थति परीक्षा में
67931 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
60443 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी
7488 अभ्यर्थियों अनुपिस्थति रहे
Published on:
21 May 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
