प्रदेश के युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उपेन और विभिन्न भागों से आए बेरोजगार आयोग कार्यालय के बाहर धरना देने के लिए जुटे थे लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गई। बेरोजगार युवा यहां अक्टूबर में आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी करने, कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के नियम संशोधन की फाइल जल्द से जल्द विभाग को अनुमोदन करके भिजवाए जाने और सैकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा पेपर लीक के दोषियों को पकडक़र पेपरलीक के सरगनाओं का खुलासा करने व पेपरलीक की जांच सीबीआई को दिए जाने की मांग कर रहे थे।