राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 46 व्यक्तियोंं की वर्तमान परीक्षा रद्द करते हुए भविष्य में आयोग की ओर से होने वाली परीक्षाओं में भी हमेशा के लिए डीबार कर दिया है। आयोग सचिव एचएल अटल के मुताबिक यह निर्णय शनिवार को आयेाग की फुल कमीशन की बैठक में लिया गया। जिसमें परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक ;माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान के प्रश्न पत्र को षडय़ंत्रपूर्वक प्राप्त करने की जानकारी प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर से रिपोर्ट प्राप्त की गई। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के अनुसार पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर में दर्ज आपराधिक प्रकरण में 39 अभ्यर्थी और बाना सुखेर उदयपुर में दर्ज आपराधिक प्रकरण में लिप्त 7 अभ्यर्थी यानी कुल 46 अभ्यार्थियों की वर्तमान परीक्षा को रद्द करते हुए आयोग की ओर से भविष्य में ली जाने वाली सभी परीक्षाओं से सदैव के लिए प्राथमिक तौर पर डीबार कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने भी पेपर लीक मामले के आरोपी एक्शन लेते हुए चार सरकारी कर्मचारियों की निलंबन कर दिया है। इसमें तीन शिक्षकों और एक एलडीसी पर एक्शन हुआ है। वरिष्ठ अध्यापक रावताराम, द्वितीय श्रेणी शिक्षक भागीरथ,हैडमास्टर सुरेश कुमार और एक एलडीसी शामिल है।