18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan:पुष्कर बनेगा अब सोलर सिटी

पुष्कर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय राज्य का ऊर्जा महकमा समेत डिस्कॉम और अक्षय ऊर्जा निगम वृहद योजना बनाने में जुटे हैं। जैसलमेर के बाद पुष्कर राज्य का छोटे शहरों का पहला सोलर पार्क होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
solar power generation in rajasthan: सौर ऊर्जा उत्पादन में देश में राजस्थान अव्वल

solar power generation in rajasthan: सौर ऊर्जा उत्पादन में देश में राजस्थान अव्वल

पुष्कर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय राज्य का ऊर्जा महकमा समेत डिस्कॉम और अक्षय ऊर्जा निगम वृहद योजना बनाने में जुटे हैं। जैसलमेर के बाद पुष्कर राज्य का छोटे शहरों का पहला सोलर पार्क होगा। राज्य के ऊर्जा मंत्रालय और अक्षय ऊर्जा निगम ने रेस्को मॉडल पर पुष्कर को सोलर सिटी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। घरों-दफ्तरों की छतों तथा बंजर भूमि पर सोलर पैनल लगाकर करीब 7 से 8 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इससे थर्मल बिजली की निर्भरता की जाएगी। 2030 तक इसकी क्षमता 25 मेगावट बिजली उत्पादन तक बढ़ाई जाएगी।

यह है पुष्कर सोलर सिटी का प्लान


सब्सिडी नीति होनी है तय
केंद्र सरकार के स्तर पर छोटे शहरों में बनने वाले सोलर सिटी में उपभोक्ताओं को देय सब्सिडी नीति तय होनी है। अभी तीन किलोवाट के प्लांट पर करीब 40 प्रतिशत सब्सिडी है। यहां ज्यादा सब्सिडी की मांग की गई है।

यह है रेसको मॉडल
रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी यानी रेस्को मॉडल सरकारी विभागों के भवनों की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने के लिए शुरू किया गया है। इसमें अक्षय ऊर्जा निगम टेंडर के जरिए कंपनी तय कर कामकाज कराता है।

प्लान को मंजूरी

पुष्कर को सोलर सिटी बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय स्वीकृत कर चुका है। योजना को अब धरातल पर मूर्त रूप दिया जाना है।

फैक्ट फाइल

25 हजार की आबादी
05 से 7 हजार आवास
250 बड़े-छोटे होटल
20 सरकारी कार्यालय

पुष्कर को सोलर हब बनाने की अपार संभावनाएं हैं। सोलर सिटी प्लान को लेकर ऊर्जा, स्वायत्त शासन विभाग से जैसे निर्देश मिलेंगे उस पर अमल करेंगे।

एन एस निर्वाण प्रबंध निदेशक अजमेर डिस्कॉम