20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में लागू हो सकता है ट्रेनों का नया टाइम टेबल

Trains New Time Table : देशभर में रेलवे को लेकर टाइमिंग, स्पीड तय करने के लिए आयोजित होने वाली इंटर रेलवे टाइम चेबल कॉन्फ्रेंस यानी आईआरटीटीसी इस बार अप्रैल महीने में जयपुर में आयोजित हो रही है। ऐसे में राजस्थान रेलवे का टाइम टेबल भी बदलने की उम्मीद है, जिसे जुलाई से लागू किया जाएगा। हालांकि यह बैठक में तय होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Mar 16, 2024

rajasthan_railways_trains_new_time_1.jpg

Rajasthan Railways : देशभर में रेलवे को लेकर टाइमिंग, स्पीड तय करने के लिए आयोजित होने वाली इंटर रेलवे टाइम चेबल कॉन्फ्रेंस यानी आईआरटीटीसी इस बार अप्रैल महीने में जयपुर में आयोजित हो रही है। ऐसे में राजस्थान रेलवे का टाइम टेबल भी बदलने की उम्मीद है, जिसे जुलाई से लागू किया जाएगा। यह नेशनल कॉन्फ्रेंस 10 से 12 अप्रैल को होनी है।ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट डीपी मिश्रा और आशीष पुरोहित की मानें तो कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द जुलाई में ट्रेनों के अपडेटोड टाइमटेबल को लागू कर दिया जाए।

Inter Railway Time Table Conference 2024 in Jaipur : रेलवे की टाइम-टेबल को लेकर इस नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसे लेकर प्रिंसिपल सीओएम सुनील गुप्ता लगातार बैठक कर रहे हैं।

जयपुर-अजमेर डीएमयू का शेड्यूल रिवाइज

IRTTC : शुक्रवार देर शाम को डीएमयू ट्रेन का टाइम शेड्यूल रिवाइज कर इसे दौसा-गंगापुर के पीच चलाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेन अब हर सुबह अजमेर से करीब 15 मिनट पहले चलेगी और करीब 20 मिनट पहले जयपुर आएगी। शुक्रवार को जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन नंबर 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी (वाया दौसा) डेमू अजमेर से सुबह 7 बजे रवाना होकर 9:45 बजे जयपुर और 5 मिनट रुककर 11:05 बजे दौसा व दोपहर 2 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी।

यह भी पढें : राजस्थान में सबसे बड़ा होगा यह एयरपोर्ट...सर्वे में मिला देशभर में दूसरा स्थान