11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सबसे बड़ा होगा यह एयरपोर्ट…सर्वे में मिला देशभर में दूसरा स्थान

Maharana Pratap Airport Udaipur : उदयपुर एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट की एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई। बैठक के अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि उदयपुर का यह एयरपोर्ट राजस्थान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट चार गुणा बड़ा करने की तैयारियां चल रही हैं।

2 min read
Google source verification
maharana_pratap_airport_udaipur.jpg

Udaipur Airport : उदयपुर एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट की एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई। बैठक के अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि उदयपुर का यह एयरपोर्ट राजस्थान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट चार गुणा बड़ा करने की तैयारियां चल रही हैं। कमेटी के चेयरमैन और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि करीब दस साल से मैं इस कमेटी का चेयरमैन हूं और विकास के लिए कटिबद्ध हूं। अब राज्य सरकार ने भी इसके लिए कदम आगे बढ़ाया है। ऐसे में एयरपोर्ट का नवीनिकरण जल्द से जल्द करने की तैयारी है।

Biggest Airport Of Rajasthan : चेयरमैन सीपी जोशी के मुताबिक, एयरपोर्ट के नवीनिकरण के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने स्टेट का पार्ट लगभग 85 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि भूमि अवाप्ति के लिए जारी कर दी है। आगे चलकर महाराणा प्रताप उदयपुर एयरपोर्ट आज के मुकाबले चार गुना बड़ा एयरपोर्ट होगा। बैठक के दौरान इसके विकास में आ रही अड़चनों पर डायरेक्टर योगेश नगाईच ने प्रकाश डाला। कमेटी चेयरमैन सीपी जोशी ने आश्वस्त किया कि आ रही सभी अड़चनों का जल्द निदान किया जाएगा, ताकि मेवाड़ क्षेत्र का यह एयरपोर्ट अंतरर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हुए जल्द से जल्द विकसित हो पाए। कमेटी के बैठक में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, एसपी योगेश गोयल उपस्थित थे।

Dabok Airport : लोकसिटी का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट ग्राहक संतुष्टि के मामले में देश का दूसरा टॉप एयरपोर्ट बन गया है। दरअसल, भारतीय विमानपतन प्राधिकरण की ओर से निर्धारित सर्विस क्वालिटी मापदंडों को ध्यान में रखकर साल में दो बार ग्राहक संतुष्टि सर्वे कराया जाता है। इसमें जुलाई से दिसंबर 2023 के सर्वे में उदयपुर एयरपोर्ट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले जनवरी से जून 2023, के सर्वे में भी उदयपुर एयरपोर्ट 4.97 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने देशभर के कुल 56 एयरपोर्ट का सर्वे कराया था। इसमें ग्राहक संतुष्टि सूचकांक के आधार पर उदयपुर एयरपोर्ट को 4.99 अंक मिले। वहीं, इस यूची में पहला स्थान भोपाल का रहा, जिसे 5.00 अंक प्राप्त हुए, भोपाल जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर 2023 के दोनों राउंड के आधार पर प्रथम रहा है।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : युवक को मौत के मुंह से खींच लाया डॉक्टर...रुक चुकी धड़कन को वापस किया सक्रिय