
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर। राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मानसून की बेरुखी दौर खत्म होने को है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून प्रदेश के सभी हिस्सों में पहुंच चुका है। अब 17 जुलाई से प्रदेश में फिर से मानसून की गतिविधियां बढ़ने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के वज्रपात और एक दो स्थानों तेज बरसात की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश शुरू होने पर गर्मी और उमस से भी प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 17 और 18 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, जयपुर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़ जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 और 16 जुलाई को अलवर, भरतपुर, सीकर, कोटा, बूंदी, बारां, जयपुर, बाड़मेर और जालोर जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
यहां बरसे मेघ:
अलवर के सोडवास में 110, अलवर के मंडावर में 106, अलवर के बहरोड में 67, अलवर के टपूकडा में 66, अलवर में 82, अजमेर के रुपनगढ में 44, बांसवाडा के ग्राही में 56, बांसवाडा के जगपुरा में 54, भरतपुर के बयाना में 182, भीलवाडा के बडनोर में 53, दौसा के रे डिया डेम में 38, हनुमानगढ़ के भादरा में 53, जयपुर के मौजमाबाद में 50, जयपुर के चापरवाडा में 50, जैसलमेर के पोकरण में 39, जैसलमेर में 34, झालावाड के पिरवा में 59, जोधपुर के फलौदी में 41, नागौर में 90, नागौर के खींवसर में 31, पाली के काना में 47, प्रतापगढ के अरनोद में 62, राजसमंद के नाथद्वारा में 20, सीकर के फतेहपुर में 82, मालपुरा में 53, बीसलपुर में 58, टोंक के टोडारायसिंह में 64 एमएम बारिश दर्ज की गई।
प्रमुख जगहों का पारा:
प्रदेश में बीते दिन बुधवार को दिन का सबसे अधिक पारा करौली का 471.9, गंगानगर का 39, फलौदी का 40.2, पाली का 38.9, जयपुर का 37.4, सीकर का 37, वनस्थली का 39.2, बूंदी का 40.2, जैसलमेर का 39, बाड़मेर का 38.7, बीकानेर का 39.7, कोटा का 37.6 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया।
Published on:
15 Jul 2021 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
