28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में नदियां उफान पर, तीन की मौत, ये मार्ग रहे बंद

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
rain in rajasthan news

जयपुर। शेखावटी और हाड़ौती समेत प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। सबसे अधिक बारिश सीकर जिले के नीमकाथाना में 195 एमएम दर्ज की गई। हाड़ौती में कोटा शहर को छोडकऱ सभी अंचलों में बरसात हुई। बारां, छबड़ा, गऊघाट में तेज बरसात हुई। कई नदी-नालों की पुलियाएं डूबने से वाहनों की आवाजाही बंद है। बूंदी जिले के इन्द्रगढ़ में 15 मिमी बारिश हुई।

शेखावटी के बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है। कई नदियों का जलस्तर बढऩे से बुधवार को दोपहर तक रास्ते बंद रहे। रेलवे के अंडरपासों में पानी भरने से आवागमन बाधित रहा।

कई वर्षों के बाद 16 फीट की क्षमता वाला रायपुर पाटन बांध लबालब हो गया। इस पर बुधवार को करीब डेढ फीट की चादर चली। कई वर्षों के बाद काटली नदी उफान पर रही। इस कारण झुंझुनूं से जयपुर मार्ग कई घंटों तक बाधित रहा। भराला नदी, सिरोही नदियां भी कलकल बहती रही। इसके अलावा भी अनेक मार्ग बाधित रहे।

ये मार्ग रहे बंद
पार्वती नदी की पुलिया पर चादर चलने से खातौली-श्योपुर मार्ग तीसरे दिन भी बंद रहा। चम्बल नदी की पुलिया पर पानी आने से एक सप्ताह से खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग बंद है। उजाड़ नदी की किशनपुरा-कुंदनपुर पुलिया पर भी पानी है, लेकिन लोग जान जोखिम में डाल कर पुलिया पार कर रहे है।

कहां कितनी बारिश
नीमकाथाना 210
श्रीमाधोपुर 136
खंडेला 68
सीकर 63
खानपुर-३०
फतेहपुर 29
(बरसात 24 घंटे में बुधवार सुबह 8 बजे तक)