
Rajasthan Rain Update : जयपुर। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) अब दक्षिण पूर्वी मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्र के ऊपर पहुंच गया है। मानसून ट्रफ लाइन अभी बीकानेर, अजमेर से गुजर रही है। इस सिस्टम के प्रभाव से पांच दिन मानसून एक्टिव तो रहेगा, लेकिन बारिश बहुत कम जगहों पर होने की संभावना है।
इधर, पिछले 24 घंटों में सिरोही , जालौर व बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सल्लोपट , बांसवाड़ा में 84 मिलीमीटर और पश्चिमी राजस्थान के जसवंतपुरा ,जालौर में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
इधर, प्रदेश में मानसून काल को लगभग दो महीने हो गए हैं। लेकिन सिरोही, जोधपुर, पाली, जालोर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतानगढ़ में बरसात की कमी है।अभी तक प्रदेश के पांच जिलों धौलपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर और कोटा में 400 मिलीमीटर के पास बारिश हुई है।
सर्वाधिक बारिश दौसा में 460 मिमी हुई है। सबसे कम बारिश पश्मिची राजस्थान के जैसलमेर में 77.4 मिमी हुई है जो जैसलमेर की सामान्य औसत बारिश से केवल चार प्रतिशत ही कम है। जैसलमेर एकमात्र जिला है, जहां अभी 100 मिलीमीटर से कम बरसात हुई है।
Updated on:
30 Jul 2024 08:19 pm
Published on:
30 Jul 2024 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
