Rajasthan Rains:मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि 3 घंटे के भीतर 21 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। IMD जयपुर ने 6 जिलों में ऑरेंज और 15 जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
Rajasthan Rains: जयपुर। राजस्थान के अंदर बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर तात्कालिक चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 घंटों में प्रदेश के 21 जिलों में बारिश दर्ज हो सकती है। इस बीच 6 जिलो में मध्यम से भारी और 15 जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है।
मौसम विभाग ने दौसा, करौली, भरतपुर, धौलपुर, बीकानेर और चुरू जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर, नागौर, झुंझनूं, सीकर, अलवर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में मौसम विभाग ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
IMD जयपुर के मुताबिक, 'ऑरेंज अलर्ट' वाले जिलों में 3 घंटे के अंदर मध्यम से भारी बारिश दर्ज हो सकती है। इस दौरान मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही बारिश के दौरान 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की उम्मीद है।
पिछले 24 घंटो की बात करें तो राजस्थान के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज हुई। सबसे अधिक बारिश अजमेर जिले के नसीराबाद में 163.0 मिमी. दर्ज हुई। इसके अलावा पिछले 24 घंटो में जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर, जोधपुर समेत राजस्थान के पश्चिम-उत्तर भाग में बारिश न के बराबर हुई।
मौसम विभाग ने आगामी 3-4 दिनों तक राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही कोटा और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बीच जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, पाली, जालौर, सिरोही जिलों में बारिश का दौर हल्का पड़ सकता है।