
राजस्थान में भारी बारिश (फोटो-पत्रिका)
Rajasthan Rainsजयपुर। राजस्थान के अंदर हर साल की अपेक्षा इस साल अधिक बारिश हो रही है। रविवार शाम को चुरू और श्रीगंगानगर जिले में भी तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। वहीं दिन में दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सिरोही समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई।
दूसरी तरफ मानसून अपने निर्धारित समय से 8 दिन पहले ही रविवार को पूरे राजस्थान को कवर करते हुए पाकिस्तान की तरफ बढ़ गया। आमतौर पर 7-8 जुलाई तक मानसून पूरे राजस्थान में पहुंचता है। इस बार मानसून की एंट्री भी 18 जून को ही प्रदेश में हो गई थी, तभी से बारिश का दौर लगातार जारी है।
मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के 27 जिलों में कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। जबकि मौसम विभाग का अनुमान था कि एक बार बीच में बारिश की लहर कमजोर हो सकती है, और दोबारा से 2 जुलाई के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा।
राजस्थान के सिरोही जिले में सुबह तड़के ही करीब 4 घंटे तक बारिश हुई। ऐसे में सड़कें पानी से लबालब हो गईं। वहीं पाली जिले में तेज बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं। अलवर में भी जमकर बारिश हुई है। सिरोही जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हुई है। वहीं मौसम विभाग ने 30 जून के लिए प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Updated on:
30 Jun 2025 02:45 pm
Published on:
29 Jun 2025 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
