
महिला आयोग अब संभाग स्तर पर करेगा सुनवाई, उदयपुर संभाग से होगी शुरुआत
महिला आयोग अब संभाग स्तर पर करेगा सुनवाई
हर महीने के दूसरे सप्ताह में जाएगा आयोग
हालांकि नवंबर में तीसरे सप्ताह में जाएगा आयोग
उदयपुर संभाग से होगी शुरुआत
जयपुर
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला और बालिका अपराधों की रोकथाम के लिए महिला आयोग ने कवायद शुरू कर दी है। आयोग की ओर से ना केवल राजधानी जयपुर स्थित आयोग कार्यालय में जनसुुनवाई की जा रही है बल्कि अब आयोग की अध्यक्ष और सदस्य प्रदेश के हर संभाग में जाकर भी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे। जानकारी के मुताबिक आयोग के सदस्य हर माह के दूसरे सप्ताह में प्रदेश के एक संभाग का विजिट करेगा, जहां पीडिता का पक्ष सुनने के साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी वार्तालाप किया जाएगा।
शुरुआत उदयपुर से
आयोग अपने इस कार्यक्रम का आगाज उदयपुर से करने जा रहा है लेकिन उदयपुर में इसका आगाज नवंबर के तीसरे सप्ताह से होगा। नवंबर के दूसरे सप्ताह में अवकाश अधिक होने के कारण इसका आगाज तीसरे सप्ताह से करने का निर्णय लिया गया हैं; इसके बाद हर माह के दूसरे सप्ताह में एक संभाग की विजिट की जाएगी।
डोमस्टिक वायलेंस के केस अधिक
राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज के मुताबिक आयोग के पास आने वाले अधिकांश मामले डोमेस्टिक वायलेंस के आ रहे हैं। इन महिलाओं को उनके ससुराल का तो दूर पीहर पक्ष तक का सपोर्ट नहीं मिल पाता, ऐसे में वह आयोग तक नहीं आ पातीं, ऐसी महिलाएं जो अपनी समस्या को लेकर आयोग के कार्यालय तक नहीं आ पाती उनकी मदद के लिए आयोग उनके घर तक पहुंचने का प्रयास करेगा।
की जाएगी काउंसलिंग
महिलाओं के साथ आयोग उनके परिवार को पक्ष भी सुनेगा और आवश्यकता होने पर उनकी काउंसलिंग भी करवाई जाएगी। इसके लिए आयोग महिला थानों पर नियुक्त काउंसलर्स की मदद लेगा।
Published on:
02 Nov 2022 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
