
गौरतलब है कि रोहित शर्मा का नाम राजस्थान के आक्रामक बल्लेबाज़ों में शुमार रहा है। वे अब तक राजस्थान रणजी टीम से 7 रणजी मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा 28 एक दिवसीय रणजी मैच व 4 टी-20 मैच खेल चुके हैं। जयपुर में आरएस एकेडमी के नाम से उनकी एक क्रिकेट एकेडमी भी संचालित है।
रोहित शर्मा-- कुछ ख़ास बातें
गेंदबाज़ी -- लेग ब्रेक
पहला मैच (डेब्यू) -- राजस्थान बनाम सर्विसेज़, दिल्ली (नवंबर 25 से 28, 2004)
आखिरी मैच -- राजस्थान बनाम झारखंड, धनबाद (दिसंबर 8 से 11, 2009)
करियर -- ए श्रेणी
पहला मैच (डेब्यू) -- विदर्भ बनाम राजस्थान, इंदौर (जनवरी 9, 2005)
आखिरी मैच -- राजस्थान बनाम रेलवे, जयपुर (मार्च 3, 2014)
करियर -- टी-ट्वेन्टी मैच
पहला मैच (डेब्यू) -- राजस्थान बनाम उत्तर प्रदेश, जयपुर (4 अप्रैल, 2007)
आखिरी मैच -- राजस्थान बनाम मध्य प्रदेश, जयपुर (7 अप्रैल, 2007)
Published on:
02 Mar 2024 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
