
राजस्थान में विकसित होगा 10 हजार मेगावाट का अल्ट्रामेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क,राजस्थान में विकसित होगा 10 हजार मेगावाट का अल्ट्रामेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क,राजस्थान में विकसित होगा 10 हजार मेगावाट का अल्ट्रामेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क
Rajasthan Renewable Energy Power Park जयपुर। प्रदेश में 10 हजार मेगावाट का अल्ट्रामेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क विकसित होगा। इसके लिए शुक्रवार को यहां एक होटल में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ मोहित भार्गव के मध्य एमओयू हुआ है। इस दौरान प्रमुख सचिव भास्कर ए. सावंत और राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष टी. रविकांत भी मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि एनटीपीसी प्रदेश में 10,000 मेगावाट क्षमता का अल्ट्रामेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क विकसित करने के लिए निजी निवेश करने को सहमत हुआ है। प्रदेश में अनुपयोगी बंजर भूमि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता तथा देश की सर्वाधिक सौरविकिरणों की उपलब्धता भी प्रदेश में निजी निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
भविष्य की ऊर्जा आवश्यकाताओं को करेंगे पूरा
प्रमुख सचिव भास्कर ए. सावंत ने बताया गया कि परम्परागत ऊर्जा संसाधनों की सीमितता के बीच अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना से ही भविष्य की ऊर्जा आवष्यकताओं को पूरा किया जा सकता है। हालांकि विश्व में हाईड्रॉफोसिलस के प्रचुर भंड़ार उपलब्ध है, लेकिन इनसे ऊर्जा उत्पादन बहुत महंगा पड़ता है, इसलिए अक्षय ऊर्जा से विद्युत उत्पादन ही एक मात्र विकल्प दिखाई देता है।
परियोजना की शीघ्र स्थापना
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष टी. रविकांत ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से इस परियोजना की शीघ्र स्थापना के लिए हर संभव सहायता की जाएगी। इस बीच राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल ढ़ाका ने प्रदेश में निजी निवेषकों की ओ से स्थापित की जा रही अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं एवं निवेश के बारे में जानकारी दी। एनटीपीसी एनर्जी लिमिटेड के सीईओ मोहित भार्गव ने बताया एनटीपीसी राजस्थान प्रदेश में 20000-30000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं स्थापित करने में सक्षम है।
Published on:
01 Jul 2022 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
